सिर्फ एक SMS के जरिये चेक कर सकते हैं PNR स्टेटस, बस कुछ सेकेंड में मिल जाएगी जानकारी

How to check PNR Status: इंडियन रेलवे टिकट में मौजूद PNR नंबर को चेक करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। यात्री एक SMS या वेबसाइट के जरिये अपना PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं। रेलवे PNR चेक करने के लिए हमने तीन तरीके बताएं हैं जिसे फॉलो करके आप बहुत आसानी के साथ PNR नंबर चेक कर सकते हैं

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: इंडियन रेलवे टिकट में मौजूद PNR नंबर को चेक करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं।

How to check PNR Status: इंडियन रेलवे टिकट में मौजूद PNR नंबर को चेक करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं। यात्री एक SMS या वेबसाइट के जरिये अपना PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं। रेलवे PNR चेक करने के लिए हमने तीन तरीके बताएं हैं जिसे फॉलो करके आप बहुत आसानी के साथ PNR नंबर चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिये

यह एक बहुत आसान तरीका है जिसे आप अपने मोबाइल में बिना इंटरनेट के इस्तेमाल से भी कर सकते हैं। आपको अपने मोबाइल में "PNR {पीएनआर नंबर}" लिखने के बाद 5888 या 139 या 5676747 या 57886 पर SMS सेंड करना है। इसके कुछ ही सेकंड के बाद आपको SMS मिलेगा जिसमें पीएनआर स्टेटस की पूरी जानकारी मौजूद होगी।


Whatsapp के जरिये चेक कर सकते हैं PNR

भारतीय रेल यात्रियों के लिए अब एक नया सुविधा शुरू किया गया है। अब व्हाट्सएप के जरिए भी PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह कैसे किया जाता है हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं।

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के कांटेक्ट लिस्ट में जाकर Railofy का ट्रैन पूछताछ नंबर +91 9881193322 को सेव करें।

अब आप व्हाट्सएप खोलें और Railofy के चैट बॉक्स नंबर की चैट विंडो में जाएं।

अब आपको अपनी ट्रेन का 10 अंकों का पीएनआर नंबर यहां पर लिखना होगा और उसे सेंड कर देना होगा।

चैट बॉक्स में पीएनआर स्थिति, ट्रेन की स्थिति और अलर्ट जैसी जानकारी को आपको भेज दिया जाएगा।

चैट बॉक्स अब अपने आप ही आपको व्हाट्सएप पर ट्रेन की रियल टाइम स्थिति भेज देगा।

IRCTC की वेबसाइट के जरिये चेक कर सकते हैं PNR

इसे https://www.irctc.co.in/ ओपन करें।

वेबसाइट पर अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉगिन करें।

अब बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जाएं और जिस टिकट की कन्फर्मेशन चेक करनी है उसे पर क्लिक करें।

यहां पर आपको 'Get PNR' यह नर प्राप्त करें का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

इस पर क्लिक करने के बाद आपका पीएनआर की करंट स्थिति आपके सामने आ जाएगी।

Tata Communications Q3 Results : मुनाफा 89% घटा, लेकिन रेवेन्यू में 24% का उछाल

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Jan 19, 2024 7:45 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।