Google for India 2022: गूगल के CEO सुंदर पिचाई से ट्विंकल खन्ना ने सीखी ये 3 खास बातें, इंटरव्यू के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए शेयर किया अनुभव

Google for India 2022: ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें इस क्रिसमस पर Google के CEO सुंदर पिचाई के इंटरव्यू के रूप में अमेजिंग गिफ्ट मिला है

अपडेटेड Jan 02, 2023 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
एक्ट्रेस और नॉवेल राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का इंटरव्यू लिया है।

Google for India 2022: एक्ट्रेस और नॉवेल राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोमवार को Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू में ट्विंकल ने सुंदर पिचाई से कई सवाल पूछे हैं। इस इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं, ट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पर इस इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए अपना अनुभव बताया है। उनका मानना है कि यह इंटरव्यू उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि सुंदर पिचाई से उन्होंने कौन सी तीन खास बातें सीखी हैं। आइए जानते हैं कि ये कौन सी बातें हैं।

ट्विंकल खन्ना ने सीखी ये तीन बातें


ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें इस क्रिसमस पर Google के CEO सुंदर पिचाई के इंटरव्यू के रूप में अमेजिंग गिफ्ट मिला है। खन्ना के मुताबिक उन्होंने पिचाई से जो पहली बात सीखी है वह है- भारत में पैदाइश के ग्लोबल एडवांटेज क्या है। बता दें कि पिचाई का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था और वे इसी शहर में पले-बढ़े हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर से बी.टेक किया और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग और मटेरियल साइंस में एमएस और व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। वह 2015 से Google का नेतृत्व कर रहे हैं।

ट्विंकल खन्ना के मुताबिक उन्होंने पिचाई से जो दूसरी बात सीखी है वह है- जमीन से जुड़े रहने और अपने गुस्से को काबू करने के लिए क्या करना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने पिचाई से जो तीसरी बात सीखी है वह है- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया को बड़े पैमाने पर किस तरह प्रभावित करेगा।

ट्विंकल खन्ना ने पूछा ये मजेदार सवाल

इंटरव्यू के दौरान आर्ट और राइटिंग में AI के प्रभाव पर चर्चा करते हुए खन्ना ने मजाक में पिचाई से पूछा कि क्या AI उनकी जगह ले सकता है? गूगल फॉर इंडिया 2022 इवेंट में खन्ना के इस सवाल का जवाब देते हुए पिचाई ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर चीजों में आपकी मदद करने के लिए AI सहायक होंगे… हर क्षेत्र में, आपके पास चीजों को बेहतर करने के लिए AI मदद करने वाला है। यह क्रिएटिव फील्ड में भी मददगार साबित होगा।"

पिचाई ने दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "सुंदर पिचाई से मिलकर और इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और अन्य पर चर्चा करके खुशी हुई। यह अहम है कि दुनिया मानव समृद्धि और सतत विकास के लिए तकनीक का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करती रहे।" बातचीत के बाद, पिचाई ने इस मुलाकात के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Dec 20, 2022 5:33 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।