Bihar Caste Survey Report: बिहार में केवल 6.11% लोग हैं ग्रेजुएट, 2 फीसदी लोगों के पास है इंटरनेट कनेक्शन

Bihar Caste Survey Report: रिपोर्ट के अनुसार अन्य जातियों के कुल 10,147 लोग इंटरनेट के साथ सबसे अधिक संख्या में लैपटॉप रखने वाले लोगों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं जो उनकी कुल आबादी का 5.56 प्रतिशत है। इसके बाद सामान्य वर्ग के 633864 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 3.15 प्रतिशत है। लैपटॉप रखने वालों में सबसे कम अनुसूचित जाति के लोग हैं जिनकी संख्या 95490 (उनकी कुल आबादी का 0.37 प्रतिशत) है

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Caste Survey Report: रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल आबादी में से केवल 1.57 लोग (2049370) ही सरकारी कर्मचारी हैं

Bihar Caste Survey Report: बिहार विधानमंडल में मंगलवार को पेश जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार में केवल 79,89,528 लोग ग्रेजुएट हैं जो कुल आबादी का मात्र 6.11 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा संख्या अन्य वर्गों के लोगों की है जिनके पास ग्रेजुएट डिग्री है। यह उनकी कुल आबादी का 13.45 फीसदी है। इसके बाद ग्रेजुएट की डिग्री वाले सामान्य वर्ग के 2,69,5820 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 13.41 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के केवल 783050 लोगों के पास ग्रेजुएट की डिग्री है जो उनकी कुल आबादी का 3.05 प्रतिशत है। यह राज्य में ग्रेजुएट डिग्री वाले लोगों में सबसे कम है।

15 फीसदी 10वीं पास

राज्य में पोस्टग्रेजुएट की कुल संख्या 1076700 है जो कुल जनसंख्या का 0.82 प्रतिशत है। इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित पीएचडी की डिग्री रखने वालों की संख्या 95398 है, जो कुल आबादी का 0.07 प्रतिशत है। इसके अलावा, राज्य में केवल 9.19 प्रतिशत लोगों (12012146) ने उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 1,92,29,997 लोगों ने 10वीं की परीक्षा पास की है, जो कुल आबादी का 14.71 फीसदी है।


15 लाख लोगों के पास नियमित इंटरनेट कनेक्शन

पीटीआई के मुताबिक, बिहार विधानसभा में मंगलवार (7 नवंबर) को पेश की गई जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य में केवल 15 लाख लोगों के पास नियमित इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपने लैपटॉप हैं, जो सर्वेक्षण की गई आबादी का दो प्रतिशत भी नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 15,08,085 के पास नियमित इंटरनेट कनेक्शन के साथ अपने लैपटॉप हैं। यह सर्वेक्षण में शामिल कुल 130725310 लोगों का 1.15 प्रतिशत है।

रिपोर्ट के अनुसार अन्य जातियों के कुल 10,147 लोग इंटरनेट के साथ सबसे अधिक संख्या में लैपटॉप रखने वाले लोगों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं जो उनकी कुल आबादी का 5.56 प्रतिशत है। इसके बाद सामान्य वर्ग के 633864 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 3.15 प्रतिशत है। लैपटॉप रखने वालों में सबसे कम अनुसूचित जाति के लोग हैं जिनकी संख्या 95490 (उनकी कुल आबादी का 0.37 प्रतिशत) है। लगभग 99.49 प्रतिशत लोग (25559507) अनुसूचित जाति से संबंधित हैं और उनकी लैपटॉप तक पहुंच नहीं है।

1.57 लोग सरकारी कर्मचारी

इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल आबादी में से केवल 1.57 लोग (2049370) ही सरकारी कर्मचारी हैं। संगठित और असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों की कुल संख्या क्रमशः 1.22 प्रतिशत और 2.14 प्रतिशत है। रिपोर्ट के अनुसार गृहणियों और विद्यार्थियों की संख्या कुल जनसंख्या का 67.54 प्रतिशत (88291275) है। राज्य में श्रमिकों की जनसंख्या 21865634 (कुल जनसंख्या का 16.73 प्रतिशत) है। बिहार सरकार ने 215 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आर्थिक स्थिति पर उक्त रिपोर्ट और जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़ों का दूसरा भाग मंगलवार को विधानमंडल में पेश किया।

ये भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर बवाल के बाद नीतीश कुमार ने मांगी माफी, BJP ने की इस्तीफे की मांग

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 08, 2023 11:48 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।