Assembly Elections 2023: खेल और धांसू मूवी भी फेल, चुनावों को लेकर ऐसा ही मान रहे आनंद महिंद्रा

Assembly Elections 2023: देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की अगली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आम लोगों के साथ-साथ चुनावी नतीजे को लेकर खास लोगों में भी क्रेज दिख रहा है। दिग्गज उद्योगपित आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की नजरें भी टीवी पर गड़ी हुई हैं। जानिए इसे लेकर उनका क्या कहना है?

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
चार राज्यों के विधानसभा के चुनावी नतीजे आज आ रहे हैं। मतों की गिनती चल रही है। आनंद महिंद्रा की भी निगाहें इसी पर लगी हुई हैं जिसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर माना जा रहा है।

Assembly Elections 2023: देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की अगली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आम लोगों के साथ-साथ चुनावी नतीजे को लेकर खास लोगों में भी क्रेज दिख रहा है। दिग्गज उद्योगपित आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की नजरें भी टीवी पर गड़ी हुई हैं। उनका मानना है कि किसी भी खेल या मूवी की तुलना में लोकतांत्रिक गतिविधियों में ज्यादा रोमांच है। बता दें कि इस चुनावी नतीजे को अगले साल हो रहे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है और अगले साल के लोकसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय है।

क्या कहा Anand Mahindra ने

चार राज्यों के विधानसभा के चुनावी नतीजे आज आ रहे हैं। मतों की गिनती चल रही है। आनंद महिंद्रा की भी निगाहें इसी पर लगी हुई हैं जिसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर माना जा रहा है। इसे लेकर आनंद महिंद्रा ने रुझानों का एक स्क्रीन शॉट X (पूर्व नाम Twitter) पर साझा किया है। इसके कैप्शन के तौर पर उन्होंने लिखा है कि लोकतांत्रिक गतिविधियां में किसी भी खेल या ब्लॉकबस्टर मूवी से भी ज्यादा उतार-चढ़ाव और रोमांच है।


लाइव नतीजे के लिए यहां क्लिक करें

क्या बता रहे हैं रुझान

पांच राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से मतदान हुए। इन सभी राज्यों के नतीजे आज 3 दिसंबर को आने वाले थे लेकिन मिजोरम में मतगणना को एक दिन के लिए टाल दिया गया। बाकी चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की बात करें तो यहां मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की। अब चुनावी रुझान बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में बीजेपी फिर से अपनी सरकार बना सकती है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में पिछले 30 साल की हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा जारी है और इस बार बीजेपी की सरकार बन दिख रही है।

छत्तीसगढ़ भी कांग्रेस के हाथ से फिसलता दिख रहा है और लगातार तीन बार सरकार बनाने के बाद पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी लेकिन रुझानों में एक बार फिर इस बार सत्ता की कमान इसे मिल रही है। कांग्रेस को तेलंगाना में जरूर राहत मिल रही है और यहां रुझान में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।