Amrit Bharat Express: भारत सरकार रेलवे में बहुत अधिक निवेश कर रही है। ट्रेन की यात्रा का पूरा कलेवर ही बदलता जा रहा है। स्टेशन के नए निर्माण से लेकर नई ट्रेनों का ऐलान तक किया जा रहा है। ऐसे ही वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद रेल मंत्रालय ने अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। हाल ही मे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ऐलान किया है कि देश में 50 और अमृत भारत ट्रेनों की मंजूरी दी गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। लॉन्च किए गए दोनों अमृत भारत में एक उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक चलाई जा रही है। वहीं दूसरी ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा से कर्नाटक के बेंगलुरु के बीच चलाई जा रही है।
जानिए क्या है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
दरअसल, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गरीब रथ की तरह ही सामान्य जन के लिए चलाई गई है। इस ट्रेन में गरीब रथ की तरह कोई एसी कोच नहीं लगाए गए हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले दी गयी सुविधाओं के हिसाब से कम है। इस ट्रेन को खासतौर पर आम-जन और मजदूर वर्ग को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। जिससे कोई भी व्यक्ति महानगरों तक आसानी ने अपना सफर तय कर सकता हैं। अमृत भारत ट्रेन में पुश-पुल के लिए पावरफुल इंजन लगाए गए हैं। इस ट्रेन के आगे और पीछे दोनों जगहों पर इंजन है। आगे का इंजन ट्रेन को खींचता है। जबकि पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का देने का काम करता है।
अमृत भारत ट्रेन में नहीं लगते झटके
इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। यात्रियों को बॉटल होल्डर की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है। ट्रेन में CCTV कैमरा से लेकर, मॉर्डन टॉलेट सेंसर वाटर टैप की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं इस ट्रेन में यात्रियों को झटके नहीं लगते है। लिहाजा सफर बेहद सुहाना हो जाता है।
सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
अमृत भारत ट्रेन में वंदेभारत ट्रेन के इंजन को लगाया गया है। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का कलर केसरिया और ग्रे रखा है। अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच है। जिनमें से 12 सेकंड क्लास कोच और 8 जनरल क्लास के कोच शामिल हैं। इस ट्रेन में एक साथ 1800 यात्री आसानी से सफर कर सकते हैं। अमृत भारत ट्रेन एक स्लीपर कोच है। इसमें गार्ड के 2 कम्पार्टमेंट्स भी हैं।