Google Layoff: गूगल ने हाल ही में भारत में अपनी एक 15 साल पुरानी महिला कर्मचारी को नौकरी पर निकाल दिया। खास बात यह है कि नौकरी से निकाले जाने के वक्त महिला एक वीडियो कॉल पर गूगल के लिए काम कर रही थीं और अचानक से उनका कॉल बंद हो गया। कर्मचारी ने अपने करियर की शुरुआत गूगल से ही की थी और वह पिछले 15 सालों से इसके लिए काम कर रही थीं। यहां तक कि महिला की अपने पति से पहली बार मुलाकात भी गूगल में ही हुई थी और कुछ सालों के मेलजोल के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि महिला को जिस तरह गूगल ने नौकरी से निकाला है, वह काफी समय तक उसे स्वीकार ही नहीं कर पाईं।
महिला कर्मचारी का नाम दीप्ति कृष्णन है। वह गूगल के HR डिपार्टमेंट में काम करती थीं। उन्होंने बताया कि वह बार-बार पेज को इस उम्मीद से रिफ्रेश कर रही थीं कि शायद इंटरनेट की दिक्कत के चलते कॉल कट गया होगा।
दीप्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखा, "मैंने अपने करीब आधी जिंदगी यहीं बिताई है। गूगल इकलौती कंपनी है, जिसमें में अपने पूरे करियर में जानती हूं। यहां तक कि मेरी इंटर्नशिप भी गूगल में हुई है, जो मेरी लॉयल्टी को बताता है।"
उन्होंने कहा, "जब मेरा वीडियो कॉल अचानक से डिस्कनेक्ट हुआ, तो उसके बाद अचानक से मेरे पेज पर "एक्सेस डिनायड" लिखकर आने लगा। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। मैं इस उम्मीद में पेज को रिफ्रेश करती रही कि शायद इंटरनेट के चलते कॉल कट गया होगा। जब मेरा पेज रिफ्रेश हुआ तब मैने देखा कि मुझे एक ईमेल आया हुआ है, जिसमें मेरा समय खत्म होने को लेकर जानकारी दी गई। मेरे दिगाम से काफी लंबे समय तक यह तस्वीर नहीं निकलने वाली है।"
दीप्ति उन 12,000 कर्मचारियों में से एक हैं जिन्हें गूगल ने हाल ही में एक छंटनी के दौरान निकाला है। दीप्ति ने कहा कि हालांकि उन्होंने छंटनी का सामना करने के लिए खुद को तैयार किया था, लेकिन जब वास्तव में ऐसा हुआ तो उन्हें दिमाग काम करना बंद कर दिया था।
दीप्ति ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, "15 साल के लंबे रिश्ते को एक सेकंड में तोड़ने का एहसास। इसके बाद जो भावनात्मक उथल-पुथल हुई, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।" उन्होंने कहा, "बहुत छोटी-छोटी चीजें भी आपको परेशान करने लगती है। जैसे किसी नए से मिलने पर अब अपना परिचय क्या दें, या फिर यह एहसास कि आपका ईमेल बॉक्स खाली है। छंटनी के अगले कुछ घंटे मेरे जीवन का सबसे मुश्किल समय था।"