अमेरिका की ओलंपिक चैंपियन स्प्रिंटर Tori Bowie का बच्चे की डिलीवरी के दौरान हुआ निधन। चाइल्डबर्थ कॉम्प्लिकेशंस से जूझ रही थीं खिलाड़ी। 2016 में आयोजित ने Rio de Janeiro गेम्स में Tori Bowie ने तीन मेडल जीते थे। महज 32 साल की उम्र में खिलाड़ी का निधन हो गया। इस खिलाड़ी ने अमेरिका के नाम कई ऐतिहासिक पदक जोड़े हैं।
Orlando, फ्लोरिडा में स्थित ऑफिस के एक मेडिकल एग्जामिनर ने बताया कि Tori Bowie आठ महीने से प्रेग्नेंट थी। तभी उन्हें लेबर पेन होना शुरू हुआ। लेबर से जूझते हुए 2 मई को उनकी मौत हो गई। अपने घर में उनका शव पाया गया। ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी की मौत पूरी तरह से नैचुरल है। यूएस में अश्वेत मातृ मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। 2021 में हुई एक स्टडी के मुताबिक एक लाख माताओं में 69.9 बच्चे को जन्म देते हुए अपनी जान गंवा देती हैं। सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल और प्रीवेंशन के मुताबिक ये दर श्वेत महिलाओं के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।
मिसिसिप्पी में पली-बढ़ी थीं Tori Bowie
टॉक्सिकोलॉजी रिजल्ट के मुताबिक Tori Bowie को बायपोलर डिसऑर्डर भी था। Tori Bowie मिसिसिप्पी में अपनी दादी की देख रेख में पली बड़ी थीं। वो शुरुआती दिनों में बास्केटबॉल खेला करती थीँ। समय के साथ वो धीरे-धीरे स्प्रिंटर, लॉन्ग जंपर बनीं। 2011 में Tori Bowie ने दक्षिण मिसिसिप्पी में NCAA चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप में नया रिकॉर्ड बनाया।
2016 Rio ओलंपिक में Tori Bowie ने 100मीटर रेस में सिल्वर, 200 मीटर में कांस्य और 4X100 रिले में अपनी टीम के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता था। एक साल बाद 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में Tori Bowie ने 100m रेस में गोल्ड हासिल किया और साथ ही एक बार फिर रिले रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।