Wimbledon 2023: विंबलडन ट्रॉफी को अपना नया विजेता मिल गया है। स्पेन के कार्लोस अल्करा (Carlos Alcaraz) ने पहली बार यह खिताब हासिल किया है। उन्होंने सर्बिया के नोवक जोकोविच (Novak Djokovic) का विजय रथ रोककर उनका सपना तोड़ दिया। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच अगर यह ट्रॉफी जीतने में सफल रहते तो विंबगडन मेन्स सिंगल्स में यह न सिर्फ लगातार उनकी पांचवी जीत होती बल्कि रोजर फेडरर (Roger Federer) के आठ विंबलडन ट्रॉफी की वह बराबरी भी कर लेते। इसके अलावा यह उनका 24वां ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) टाइटल होता।
हालांकि स्विस खिलाड़ी फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी का सपना पूरा नहीं हो सका और अल्करा ने पहली बार अपने कैरियर में यह ट्रॉफी हासिल किया। प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन (Kate Middleton) ने विजेता को ट्रॉफी सौंपी।
Wimbledon 2023: कार्लोस अल्करा ने पहली बार विंबलडन ट्रॉफी उठाया है और ऐसा करने वाले वह पुरुष वर्ग में स्पेन के तीसरे खिलाड़ी बने।
French Open की हार का बदला किया पूरा
पिछले महीने फ्रेंच ओपन में अल्करा और जोकोविच के बीच भिड़ंत हुई थी। हालांकि लास्ट फोर की इस भिड़ंत में गंभीर ऐंठन के चलते अल्करा को मैच गंवाना पड़ा। अब विंबलडन ट्रॉफी जीतकर अल्करा ने हिसाब बराबर कर लिया। अल्करा के पास घास पर खेलने का अनुभव कम है लेकिन उन्होंने जोकोविच को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने 1-6 7-6 6-1 3-6 6-4 से जीत हासिल की। वहीं जोकोविच की बात करें तो इससे पहले वह फाइनल में 2013 में ब्रिटेन के एंडी मुरे से हारे थे और अब करीब 10 साल बाद अब अल्करा ने उन्हें मात दी है।
मैच के दौरान जोकोविच ने कई बार अपना आपा खोया और अपना रैकेट तोड़ दिया। जीत के बाद अल्करा भावुक हो उठे और कहा कि जब से वह पैदा हुए हैं, तब से उन्हें ही यानी जोकोविच को जीतते हुए देख रहे हैं। अब उन्हें ही हराकर अल्करा ने अपना पहला विंबलडन ट्रॉफी हासिल किया है।
Wimbledon 2023: पिछले महीने फ्रेंच ओपन में अल्करा और जोकोविच के बीच भिड़ंत हुई थी। हालांकि लास्ट फोर की इस भिड़ंत में गंभीर ऐंठन के चलते अल्करा को मैच गंवाना पड़ा। अब विंबलडन ट्रॉफी जीतकर अल्करा ने हिसाब बराबर कर लिया।
Wimbledon ट्रॉफी जीतने वाले Carlos Alcaraz तीसरे स्पेनिश
कार्लोस अल्करा ने पहली बार विंबलडन ट्रॉफी उठाया है और ऐसा करने वाले वह पुरुष वर्ग में स्पेन के तीसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले 1966 में मैनुएल संटना (Manuel Santana) और 2008 और 2010 में रफायल नदाल (Rafael Nadal) ने मेन्स सिंगल्स विंबलडन ट्रॉफी हासिल की थी। नदाल तीन बार 2006, 2007 और 2011 में रनर अप यानी दूसरे स्थान पर रहे। 2006 और 2007 में नदाल को फेडरर ने हराया था और 2011 में जोकोविच ने।