IPL 2024 Auction: अपने कप्तान कमिंस को पछाड़कर IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने स्टार्क, जानें- कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका?

IPL 2024 Auction: IPL की हैरान करने वाली बोली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी तिकड़ी में शामिल जोश हेजलवुड के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस और नाइट राइडर्स के बीच स्टार्क को लेकर रस्साकशी देखने को मिली

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
IPL की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में KKR ने खरीदा

IPL 2024 Auction: दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की खिलाड़ियों की नीलामी में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने गेंदबाजी जोड़ीदार और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को पछाड़कर 24 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। जबकि इस दौरान तेज गेंदबाजों के लिए भी बड़ी बोली लगी। सनराइजर्स हैदराबाद के रिकॉर्ड 20 करोड़ 50 लाख रुपये में कमिंस को अपने साथ जोड़ने के कुछ ही घंटों बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगा दी। स्टार्क पिछली बार 2015 में आईपीएल में खेले थे।

IPL की हैरान करने वाली बोली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी तिकड़ी में शामिल जोश हेजलवुड के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस और नाइट राइडर्स के बीच स्टार्क को लेकर रस्साकशी देखने को मिली। लेकिन अंतत: कोलकाता की टीम बाजी मारने में सफल रही।

33 साल के स्टार्क आम तौर पर IPL पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तरजीह देते हैं। लेकिन आईपीएल के तुरंत बाद होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्होंने इस लुभावनी टी20 लीग की नीलामी में उतरने का फैसला किया।स्टार्क आईपीएल के सिर्फ दो सत्र में खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 मैच में 20.38 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं। इसके विपरीत कमिंस आईपीएल में नियमित तौर पर खेलते आए हैं। लेकिन एशेज और एकदिवसीय विश्व कप पर ध्यान देने के लिए 2023 टूर्नामेंट में नहीं खेले थे।


कमिंस के लिए भी फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी जंग देखने को मिली। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए लगातार बोली लगाई। अंत में कमिंस सनराइजर्स की झोली में गए और उस समय आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कमिंस ने इंग्लैंड के सैम कुरेन को पीछे छोड़ा जिनके लिए पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए थे। आईपीएल नीलामी में कमिंस पर पहली बार बड़ी बोली नहीं लगी है। 2020 के टूर्नामेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

इन पर हुई पैसों की बारिश

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइडर्स हैदराबाज ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा है। कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहने बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं। जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में चल रही आईपीएल नीलामी में 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने भारत के मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल को दुबई में आईपीएल नीलामी में 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। कमिंस के अलावा सनराइजर्स ने विश्व कप फाइनल के हीरो रहे ट्रेविस हेड को भी 6 करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

कमिंस के अलावा सनराइजर्स ने विश्व कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड को भी छह करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। अन्य तेज गेंदबाजों में हर्षल पटेल (11.75 करोड़ में पंजाब किंग्स), अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), उमेश यादव (5.80 करोड़ में गुजरात टाइटंस) और शिवम मावी (6.40 करोड़ में लखनऊ सुपर जाइंट्स) के लिए फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई।

नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा छोड़े गए हर्षल पर नीलामी के दौरान टीमों ने खासी दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को अंतत: पंजाब किंग्स ने खरीदा। बल्लेबाजों के वर्ग में वनडे विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई।

भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड के लिए गत चैंपियन सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई। आईपीएल 2016 चैंपियन सनराइजर्स ने अंतत: इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा।

वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को सुपरकिंग्स ने एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए।

पावेल का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था और वह इस छोटी नीलामी में नीलामी के लिए आने वाले पहले खिलाड़ी थे। तीन फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिलाई थी। अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। पावेल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में भी रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स की अगुआई करते हैं।

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि भारतीय ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर चार करोड़ रुपये में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े।

शाहरुख खान पर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने दांव लगाने का फैसला लिया। आखिरकार 40 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले इस धुंआधर बैटर पर 7.40 करोड़ की बोली लगाकर गुजरात ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। यह पहली बार है जब आईपीएल नीलामी भारत से बाहर हो रही है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क, KKR ने ₹24.75 करोड़ में खरीदा, कमिंस और मिचेल पर भी पैसों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा शुभम दुबे और समीर रिजवी के बाद एक और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी करोड़पति बन गया है। कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है।

इन्हें नहीं मिला कोई खरीदार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मनीष पांडे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी, साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर आदिल राशिद दो करोड़ बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #IPL

First Published: Dec 19, 2023 7:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।