IPL 2024 Auction Final List: बीसीसीआई (BCCI) ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनकी आईपीएल 2024 में नीलामी होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं जिन्हें दो करोड रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइज कैटेगरी में रखा गया है। हर्षल को दो साल पहले आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड रुपए की मोटी धनराशि में खरीदा गया था।
214 भारतीय और 119 विदेशी क्रिकेटर शामिल
IPL संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1,166 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी थी। फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई। इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। जबकि दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं। इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं।
जो 77 स्थान उपलब्ध है उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की फिर से अधिक मांग होगी, क्योंकि विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस, विश्व कप फाइनल के नायक ट्रेविस हेड, विकेटकीपर जोस इंग्लिश और स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दो करोड रुपए के आधार मूल्य वर्ग में शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
जिन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी उनमें न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल हैं जिनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच सकते हैं।
कुछ अनजान खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचने में सफल हो सकते हैं। इनमें इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर भी शामिल हैं जिनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए है।
उनके अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं। अधिकतर IPL में ही खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और कमलेश नागरकोटी को 20 से 30 लाख रुपए बेस प्राइज के कैटेगरी में रखा गया है।