IND vs ENG 4th Test: भारत ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट मैच, सीरीज पर किया कब्जा

IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। सोमवार को चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है। इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली है

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
IND vs ENG 4th Test: शुभमन गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे, तो जुरेल ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली

India vs England 4th Test: चौथी पारी में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने रांची टेस्ट 5 विकेट से जीत लिया है। चौथे दिन टीम ने 192 रन के टारगेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचो की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की ओर से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाज ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत दिला दी। गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे, तो जुरेल ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।

कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद इंग्लैंड के स्पिनरों ने भारत का जीत का इंतजार लंबा करा दिया। चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को मेजबान ने लंच तक तीन विकेट 118 रन पर गंवा दिए थे। भारत ने 16 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित ने 81 गेंद में 55 रन बनाए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 84 रन की बड़ी साझेदारी की। जायसवाल ने 44 गेंद में 37 रन जोड़े।

आफ स्पिनर जो रूट ने जायसवाल को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। उसके बाद बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टल ने रोहित का विकेट लिया। स्पिनर शोएब बशीर ने रजत पाटीदार (0) को पवेलियन भेज दिया। अपने रविवार के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सकारात्मक शुरूआत की। रोहित ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर लांग आन में छक्का जड़ा।


दूसरे छोर पर बशीर ने गेंद संभाली। रोहित और जायसवाल ने सहज होकर स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को रन बनाए। रोहित ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए। दोनों को आसानी से खेलते देख बेन स्टोक्स ने जो रूट को गेंद सौंपी जिन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए जायसवाल को आउट किया। एंडरसन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका।

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'अरे भाई हीरो नहीं बनने का...', सरफराज के हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित शर्मा ने कसा तंज

स्टोक्स ने इसके बाद बशीर और हार्टली से गेंदबाजी कराई। गिल स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे और रोहित भी दबाव में आ गए जिसे रनगति पर अंकुश लगा। हार्टली ने भारतीय कप्तान का कीमती विकेट लिया जो विकेट के पीछे बेन फोक्स को कैच दे बैठे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 26, 2024 2:13 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।