FIFA World Cup 2022 in Qatar: कतर (Qatar) में 20 नवंबर को शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। भारत सहित दुनियाभर में इसका जबरदस्त खुमार देखने को मिल रहा है। फुटबॉल मैच (Football Matches) से जुड़ी कई रोमांचक और दिलचस्प खबरें आप रोज देख रहे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि मैच शुरू होने से पहले फुटबॉल (Football) को मोबाइल फोन की चार्च (Charge) करना पड़ता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर फुटबाल में ऐसा क्या फिट कर दिया गया कि इसे चार्ज करने की जरूरत पड़ती है? इसके पीछे का कॉन्सेप्ट काफी अमेजिंग है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से जुड़ा है।
दरअसल, FIFA World Cup 2022 में फुटबॉल इतने हाई टेक (hi-tech Football) हैं कि उन्हें मैच शुरू होने से पहले चार्ज करना पड़ता है। Adidas ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑफिशियल फुटबॉल Al-Rihla लॉन्च किया है। इस फुटबॉल के भीतर 14 ग्राम का एक सेंसर लगा हुआ है।
इस सेंसर की मदद से फुटबॉल को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकता है और खेल के दौरान किसी भी वक्त यह पता लगाया जा सकता है कि बॉल की सटीक लोकेशन कहां है। यानि इस सेंसर की वजह से किसी भी तरह की कोई चीटिंग नहीं कर पाएगा।
खेल के दौरान गोल, ऑफसाइड जैसे मामलों में फुटबॉल की लोकेशन काफी अहम हो जाती है। इस सेंसर में एक छोटी सी बैटरी लगी है जिसे हर 6 घंटे के बाद चार्ज करने की जरूरत होती है। Al-Rihla वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया गया अब तक का सबसे हाई टेक फुटबॉल है।
भारत ने कब लिया था फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा?
1950 को छोड़कर भारतीय टीम ने कभी भी फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है। भारतीय फुटबॉल टीम साल 1950 में ब्राजील में आयोजित वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर गई थी। हालांकि, इसके बावजूद वह भाग नहीं ले पाई। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दुनिया की कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन इसमें भारत का नाम एकबार फिर शामिल नहीं है।
भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप के लिए फिर से क्वालिफाई करने में नाकाम रही है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम को क्वालिफाइंग स्टेज के दूसरे राउंड में ही बाहर होना पड़ा था। वैसे भी एशिया से छह टीमें कतर, सऊदी अरब, ईरान, जापान, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को भाग लेने का मौका मिल रहा है।
आज से शुरू हो रहा राउंड ऑफ 16 का महामुकाबला
आपको बता दें कि फीफा का राउंड ऑफ-16 आज रात 8.30 बजे नीदरलैंड बनाम अमेरिका के बीच मैच के साथ शुरू होगा। सभी की निगाहें लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना पर होंगी, क्योंकि उनका सामना सुबह 12.30 बजे ऑस्ट्रेलिया से होगा।
यह पहला फीफा वर्ल्ड कप है जिसमें उत्तरी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका की सभी टीमों को अंतिम 16 में प्रतिनिधित्व मिला है। इस साल जीतने का प्रबल दावेदार पांच बार का चैम्पियन ब्राजील है। उनके सोमवार को दक्षिण कोरिया को हराने और क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ जापान का सामना करने की उम्मीद है।