VIDEO: क्वार्टर फाइनल में एंट्री के बाद नेमार सहित ब्राजील के खिलाड़ियों और मेनेजर ने मचाया धमाल, स्टेडियम में डांस कर लूटी महफिल

VIDEO: ब्राजील ने राउंड-ऑफ-16 संघर्ष में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम ने फुटबॉल फैंस का दिल जीत लिया

अपडेटेड Dec 06, 2022 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
Fifa world cup 2022: जीत के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही जमकर 'सांबा डांस' किया

Fifa world cup 2022: पांच बार के चैंपियन ब्राजील (Brazil) ने दक्षिण कोरिया (South Korea) को सोमवार (5 दिसंबर) रात 4-1 से पीटकर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट की सफलतम टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही ब्राजील ने लगातार आठवीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को हुए मुकाबले में टीम की जीत के हीरो स्टार खिलाड़ी नेमार (Neymar) और विनिसियस जूनियर (Vinicius junior) रहे।

ब्राजील ने राउंड-ऑफ-16 संघर्ष में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम ने फुटबॉल फैंस का दिल जीत लिया। ब्राजील के फैंस ने इसे "ब्यूटीफुल फुटबॉल इज बैक (Beautiful football is back)" करार दिया। अब क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना पिछले बार की रनर-अप क्रोएशिया से होगा।

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar: बैक टू बैक फ्लॉप से खत्म हो रहा 'खिलाड़ी' का स्टारडम! अक्षय कुमार की फिल्में 2022 में बॉक्स ऑफिस पर नहीं मचा पाई धमाल


ब्राजील की जीत के हीरो रहे नेमार ने एक गोल और एक असिस्ट किया। नेमार का ब्राजील के लिए यह 76वां गोल था और वह अब अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ दो कदम दूर हैं। ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल पेले (77) ने किए थे। नेमार के अलावा विनिसियस जूनियर, रिचार्लिसन और लुकास पैक्वेटा भी ब्राजील के लिए गोल दागने में सफल रहे।

खिलाड़ियों और मेनेजर ने स्टेडियम में मचाया धमाल

जीत के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही जमकर 'सांबा डांस (Samba Dance)' किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नेमार के अलावा साथी खिलाड़ी विनीसियस जूनियर, रफिन्हा और मिडफील्डर लुकास पाक्वेटा भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट एक वीडियो में स्टार फुटबॉलर नेमार, विनिसियस जूनियर, रफिन्हा और लुकास पाक्वेटा 'सांबा डांस' मूव्स करते नजर आए।

शानदार मैच के बाद ब्राजील के खिलाड़ियों ने इस जीत को महान फुटबॉलर पेले (Pele) को समर्पित किया। पेले इस समय अपनी खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। ब्राजील के खिलाड़ियों ने जीत के बाद पेले के नाम का बैनर लेकर पोज देते रहे और उन्हें याद किया। ब्राजील की टीम ने पहले हाफी में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी, जिसकी बराबरी कर पाना कोरिया के लिए नामुमकिन साबित हुआ।

नेमार ने की रोनाल्डो की बराबरी

इस मैच में गोल करने के साथ ही नेमार तीन अलग-अलग वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में गोल करने वाले तीसरे ब्राजीलियन खिलाड़ी बन गए। वह 2014, 2018 और 2022 वर्ल्ड कप में गोल दाग चुके हैं। इससे पहले ये कारनामा महान फुटबॉलर पेले और रोनाल्डो (Ronaldo) कर चुके हैं। रोनाल्डो ने 1998, 2002, 2006 के वर्ल्ड कप में गोल किया था। वहीं, पेले ने कुल 4 अलग अलग वर्ल्ड कप में गोल दागने का कारनामा किया। वो 1959, 1962, 1966, 1970 के फुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल कर चुके हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 06, 2022 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।