Yogi Adityanath Government 2.0: शपथ ग्रहण के चलते कल लखनऊ में इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है

अपडेटेड Mar 24, 2022 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
योगी आदित्यनाथ कल दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Yogi Adityanath Government 2.0: योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार को लखनऊ में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लखनऊ में कल सुबह से इकाना (Ekana) इंटरनेशनल स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए शुक्रवार सुबह से शपथ ग्रहण के अंत तक प्रमुख ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। नया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान रात 10 बजे से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों को शहर के अन्य मार्गों के जरिए ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Heatwave Alert: कल से इन राज्यों में झेलनी पड़ेगी प्रचंड गर्मी और लू की मार, IMD ने बारिश की भी जारी की चेतावनी


अयोध्या से बाराबंकी की ओर यातायात को चिनहट सर्कल की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ से बरेली के लिए यातायात हजरत गंज की ओर मोड़ जाएगा और बरेली की ओर जाने वाले लोग जेल रोड से बाहर निकल सकते हैं। सार्वजनिक परिवहन और नागरिक वाहनों के लिए स्टेडियम के आसपास यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने अलग रूट डायवर्जन और पार्किंग स्पेस भी बनाए हैं।

देखें पूरी लिस्ट

- रात 10 बजे से प्रभावी होगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान।0

- अयोध्या से बाराबंकी जाने वाले ट्रैफिक को चिनहट सर्कल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- लखनऊ से बरेली तक ट्रैफिक हजरत गंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- स्टेडियम के आसपास यातायात सार्वजनिक परिवहन और अन्य वाहनों को प्रतिबंध किया जाएगा।

कौन-कौन योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित लोगों की सूची में शामिल हैं।

समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व के अलावा कई अन्य केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित लोगों में शामिल हैं। इस समारोह में कई विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में महिला लाभार्थियों पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न केंद्रीय और राज्य संचालित कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी बार सत्ता में आई। पार्टी 41.29 प्रतिशत वोट शेयर जीतकर विजयी हुई है। योगी पिछले 37 सालों में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 24, 2022 6:08 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।