Yogi Adityanath Oath-taking: योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, देखिए संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Yogi Adityanath पिछले 37 सालों में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे

अपडेटेड Mar 25, 2022 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Yogi Adityanath Government 2.0: योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के उपमुख्यमंत्री और विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। योगी पिछले 37 सालों में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी करने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे। पूरे लखनऊ को केसरिया रंग में रंग दिया गया है और हर चौराहे पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। बीजेपी द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया।

सुरेश खन्ना ने रखा योगी के नाम का प्रस्ताव


बीजेपी विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राम नरेश अग्निहोत्री ने समर्थन किया। उसके बाद मौजूद सभी विधायकों ने इस पर रजामंदी दे दी। इस मौके पर मंच पर बीजेपी के सहयोगी अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल तथा निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी मौजूद थे।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, बैठक के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने भी राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की, जिसमें राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया।

ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: एक महीना बाद रूस-यूक्रेन की लड़ाई में कौन जीता कौन हारा?

बयान के अनुसार, राज्यपाल को सौंपे गए पत्र में यह भी आग्रह किया गया है कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एवं उनके मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाए। राज्यपाल ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए 25 मार्च को दोपहर 03.15 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा है।

बीजेपी ने दर्ज की है प्रचंड जीत

उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को 255 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 तथा निषाद पार्टी को छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी। योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनेक केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

ये मंत्री भी ले सकते हैं शपथ

सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के साथ उनके 48 मंत्री भी शपथ लेंगे। चर्चा यह भी है कि करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, उपमुख्यमंत्रियों के नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले बताया कि पिछली कैबिनेट के करीब कई मंत्रियों को इस बार भी बरकरार रखा जाएगा, जिसमें ब्रजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, महेंद्र सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी और संदीप सिंह को एक और मौका मिलने की संभावना है।

इसके अलावा कैबिनेट में नए चेहरों में बेबी रानी मौर्य, असीम अरुण और राजेश्वर सिंह के शामिल होने की संभावना है, जो शपथ लेने वाले 48 मंत्रियों में शामिल होंगे। नई कैबिनेट में सात से आठ महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। हालांकि, अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की खबरें हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 25, 2022 10:32 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।