Get App

PM Modi UP Visit: पीएम मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का किया उद्घाटन, यूपी को दी 10 लाख करोड़ की सौगात

PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि इससे प्रदेश में लगभग 34 लाख रोजगार सृजित होंगे

Akhileshअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 3:49 PM
PM Modi UP Visit: पीएम मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का किया उद्घाटन, यूपी को दी 10 लाख करोड़ की सौगात
PM Modi UP Visit: PM मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 1,4000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही पीएम मोदी ने औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इन परियोजनाओं के आकार लेने पर प्रदेश में लगभग 34 लाख रोजगार सृजित होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने 'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' के दौरान किए गए प्रस्तावों के चौथे भूमि पूजन समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत की। ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से हुई। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित भी किया उसके बाद वहां लगी प्रदर्शनी को भी देखा। ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास और इसके मॉडल का अनावरण किया। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण न्यास द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कार्यक्रम में संतों ने अंगवस्त्र पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें