PM Modi UP Visit: पीएम मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का किया उद्घाटन, यूपी को दी 10 लाख करोड़ की सौगात
PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि इससे प्रदेश में लगभग 34 लाख रोजगार सृजित होंगे
PM Modi UP Visit: PM मोदी ने लखनऊ में ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
PM Modi UP Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 1,4000 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। साथ ही पीएम मोदी ने औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इन परियोजनाओं के आकार लेने पर प्रदेश में लगभग 34 लाख रोजगार सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने 'यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' के दौरान किए गए प्रस्तावों के चौथे भूमि पूजन समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत की। ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से हुई। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित भी किया उसके बाद वहां लगी प्रदर्शनी को भी देखा। ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह कार्यक्रम आज से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा।
इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी के संभल मेंश्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास और इसके मॉडल का अनावरण किया। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण न्यास द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कार्यक्रम में संतों ने अंगवस्त्र पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिह्न भेंट किया और यहां आये सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई संत, धार्मिक नेता और अन्य लोग शामिल हुए। संभल को सपा का गढ़ माना जाता है।
पीएम का संबोधन
- उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। चारों तरफ अपराध, दंगे इन्हीं की खबरें आती थी... लेकिन आज उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं और जब मेरे उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे बहुत प्रसन्नता होती है।"
- पीएम मोदी ने कहा कि आज हम यहां विकसित भारत के लिए, विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं। इसमें टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूपी की 400 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। मैं, मेरे इन सभी परिवारजनों का हृदय से स्वागत करता हूं।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि 7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। चारों तरफ अपराध, दंगे, छीना-झपटी... यहीं खबरें आती रहती थी। उस दौरान अगर कोई कहता कि यूपी को विकसित बनाएंगे तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता, लेकिन आज देखिए लाखों-करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है।
- पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार बने 7 वर्ष हो रहे हैं। बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड टेप कल्चर, रेड कार्पेट कल्चर बन गया है। बीते 7 वर्षों में यूपी में क्राइम कम हुआ तो बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है। बीते 7 वर्षों में यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।"
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज हजारों योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है। ये जो फैक्ट्रियां, उद्योग लग रहे हैं, ये उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले हैं। मैं सभी निवेशकों और विशेषकर उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को 7 साल हो गए हैं। बीते 7 वर्षों में प्रदेश में... रेड कार्पेट कल्चर बन गया है।
- पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी। एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक भागदौड़ करनी पड़ती थी। अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आ रही है। जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी। पीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार का मकसद है कि कोई भी लाभार्थी, किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे।
- पीएम ने कहा कि मोदी, आज उनको भी पूछ रहा है, जिनको पहले किसी ने नहीं पूछा। शहरों में जो हमारे रेहड़ी-पटरी वाले भाई बहन होते हैं, उनके बारे में पहले किसी ने नहीं सोचा। हमारी सरकार इन लोगों के लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आई, अब तक देश भर के रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।