UP Elections Results: चुनाव शुरू होते ही, सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होने लगते हैं। इसमें खासकर EVM से जुड़ी पोस्ट बहुत ज्यादा होती हैं। वोटिंग के बाद ऐसी ही एक तस्वीर जिला मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से भी सामने आई थी, जहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा, दूरबीन के साथ EVM स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि, चुनाव नतीजे आने के बाद मालूम पड़ा कि उनकी यह मेहनत पानी में गई, क्योंकि वे चुनाव हार गए।
वर्मा भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक दिनेश खटीक से 7,312 से हार गए। समाजवादी पार्टी के नेता को बीजेपी उम्मीदवार के मुकाबले 1,07,587 वोट मिले, जबकि दिनेश खटीक के खाते में 1,00,275 वोट गए। सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता अर्चना गौतम ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, उन्हें 1,519 वोट मिले।
वर्मा ने पिछली बार 2007 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सीट जीती थी। इसके बाद उन्होंने 2012 के चुनावों में पीस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में असफल चुनाव लड़ा था।
'कई जयचंद और विभीषण की वजह से हारे चुनाव'
चुनाव नतीजों पर ANI से बात करते हुए योगेश वर्मा ने कहा, "मैंने चुनाव के तुरंत बाद पूरे एक महीने तक EVM और स्ट्रांग रूम की चौकसी की। यह चुनाव हम जीतकर हारे हैं, जिन लोगों को पार्टी की तरफ़ से टिकट नहीं मिला है, वो हार का कारण हैं। जयचंद, जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उन लोगों ने अंदर विरोध कर दिक्कत पैदा कीं।"
उन्होंने आगे कहा, "कई विभीषण भी रहे, घर का भेदी लंका ढाए। इनकी मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत करूंगा कि ऐसे लोगों को पार्टी में रखने से फायदा नहीं। पांच साल तक पार्टी से हर तरह की मदद लेते हैं, उसके बाद जब टिकट नहीं मिलता, तो फिर ये गड़बड़ करते हैं। इन्हें सबक सिखाना जरूरी है।"
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के यूपी विधानसभा चुनाव में जीत की भविष्यवाणी के एक दिन बाद आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में EVM से छेड़छाड़ की जा रही है।
उनके इस बयान के बाद योगेश वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया था, जिसमें वे एक जीप के ऊपर खड़े होकर और एक दूरबीन के जरिए EVM स्ट्रांग रूम पर निगरानी करते दिखाई दिए।
समाजवादी पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा में 111 सीटों पर जीत हासिल की। उसके गठबंधन सहयोगी RLD को आठ सीटें मिलीं, जबकि ओम प्रकाश राजभर की SBSP को छह सीटें मिलीं। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने 273 सीटें जीतीं।