Sirathu Seat Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। कौशांबी जिले की सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने 7,337 वोटों से हरा दिया है। पल्लवी पटेल अपना दल कमेरावादी की नेता हैं। हालांकि वह यहां से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रही थीं।
सिराधू विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को 98,727 वोट मिले। वहीं समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ीं पल्लवी पटेल को 1,05,568 वोट मिले। दोनों नेताओं में मतगणना की शुरुआत से ही कांटे की टक्कर बनी थी। बीच में कुछ समय के लिए केशव प्रसाद मौर्य कुछ देर के लिए आगे निकले थे। हालांकि शाम होने के बाद पल्लवी पटेल ने फिर से वापसी की अंत में 7,337 वोटों के अंतर से उन्हें चुनाव हरा दिया।
यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट की मतगणना पूरी हो गयी है। इस सीट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है। सपा की पल्लवी पटेल ने इस सीट पर 7337 वोट से जीत दर्ज की है। पल्लवी पटेल को 105559 वोट मिले है। जबकि बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य (98727) को हार मिली है।
BSP ने दिया था मुस्लिम उम्मीदवार
सिराथू विधानसभा सीट के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो बसपा ने यहां से मुस्लिम उम्मीदवार उतारा था। माना जा रहा था कि मुस्लिम वोटों के सपा और बसपा में बंटवारे से केशव प्रसाद मौर्य को फायदा मिल सकता है। हालांकि ऐसा हो नहीं सका। बीएसपी उम्मीदवार मुनसब अली 10,034 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कांग्रेस की सीमा देवी को सिर्फ 843 वोट मिले सके।
जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं: केशव प्रसाद मौर्य
वहीं, सपा के हाथों मिली हार के बाद केशव मौर्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। एक-एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं। जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।"
यह जनता की जीत: पल्लवी पटेल
जीत के बाद पल्लवी पटेल ने कहा, "ये चुनाव सिराथू की जनता ने लड़ा है और जीत भी जनता की हुई है। आपके संघर्षों को सलाम की आप ऐसे मुश्किल माहौल में भी डटे रहे और न्याय से समझौता नहीं होने दिया। सिराथू की जनता को उसकी जीत की बधाई। सिराथू की जनता के चरणों में सेवा के संकल्प के साथ समर्पित।"