UP Election Results 2022: UP समाजवादी पार्टी (SP) के कानपुर के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ 'पिंटू' (55) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हारने के बाद गुरुवार को लखनऊ में विधान भवन के बाहर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
सपा के कानपुर जिलाध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि नरेंद्र सिंह ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उन्हें लगा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी के कारण पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव BJP से हार गई है।
पेशे से एक बिजनेसमैन नरेंद्र सिंह, 30 प्रतिशत तक जल गए और एक सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत नाजुक है।
बाल्टी में पेट्रोल लेकर विधान भवन के बाहर पहुंचे
हजरतगंज थाने के थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने कहा कि सिंह की कार्रवाई के पीछे का सही कारण जानने के लिए उनका बयान भी रिकॉर्ड करना होगा।
पुलिस ने कहा कि यह सुनने के बाद कि BJP लगातार दूसरी बार चुनाव जीत रही है, सिंह एक बाल्टी में पेट्रोल लेकर विधान भवन के बाहर आए। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इसे खुद पर डाला और खुद को आग लगा ली।
पुलिस ने बताया कि आग की लपटें देखकर कुछ दूर खड़ी पुलिस टीम दौड़ी और आग बुझाई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।