UP Elections Results: चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता ने की 'आत्महत्या की कोशिश'

UP Elections Results: नरेंद्र सिंह ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उन्हें लगा कि EVM में गड़बड़ी के कारण पार्टी चुनाव BJP से हार गई है

अपडेटेड Mar 11, 2022 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता ने की 'आत्महत्या की कोशिश'

UP Election Results 2022: UP समाजवादी पार्टी (SP) के कानपुर के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ ​​'पिंटू' (55) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हारने के बाद गुरुवार को लखनऊ में विधान भवन के बाहर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

सपा के कानपुर जिलाध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि नरेंद्र सिंह ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उन्हें लगा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी के कारण पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव BJP से हार गई है।

पेशे से एक बिजनेसमैन नरेंद्र सिंह, 30 प्रतिशत तक जल गए और एक सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी हालत नाजुक है।


बाल्टी में पेट्रोल लेकर विधान भवन के बाहर पहुंचे 

हजरतगंज थाने के थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने कहा कि सिंह की कार्रवाई के पीछे का सही कारण जानने के लिए उनका बयान भी रिकॉर्ड करना होगा।

पुलिस ने कहा कि यह सुनने के बाद कि BJP लगातार दूसरी बार चुनाव जीत रही है, सिंह एक बाल्टी में पेट्रोल लेकर विधान भवन के बाहर आए। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इसे खुद पर डाला और खुद को आग लगा ली।

पुलिस ने बताया कि आग की लपटें देखकर कुछ दूर खड़ी पुलिस टीम दौड़ी और आग बुझाई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें-UP Election Results: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत उत्तर प्रदेश सरकार के इन 10 मंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 11, 2022 1:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।