पत्रकार को धमकी, ऐश्वर्या राय का मजाक, वाराणसी में 'शराब', भारत जोड़ो न्याय यात्रा के UP में आते ही क्यों बिगड़े राहुल गांधी के बोल

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश के युवाओं पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है। इस तरह के बयानों से ऐसी आशंकाएं बढ़ जाती हैं कि आने वाली लोकसभा चुनाव में पार्टी को राज्य में कहीं कोई झटका न लग जाए, वैसे भी वो केवल 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के UP में आते ही क्यों बिगड़े राहुल गांधी के बोल

उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं। कांग्रेस नेता के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें एक पत्रकार को धमकी देते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का मजाक उड़ाते हुए और उत्तर प्रदेश का भविष्य नशे में नाच रहा है, ऐसे दावे करते हुए देखा जा सकता है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने News18 से बात करते हुए कहा, “यह राहुल गांधी की राजनीतिक हताशा का नतीजा है। वह एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं। लोग उनकी 'न्याय यात्रा' छोड़ रहे हैं। कई लोग इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। उनके सहयोगी उन्हें छोड़ रहे हैं और उन्हें उन पर कोई भरोसा नहीं है। लेकिन उन्होंने जो कमेंट्री की है। उन्होंने न केवल वाराणसी के युवाओं को शराबी कहा है, बल्कि उस पर भी लगातार हमला कर रहे हैं, जो राजनीति में नहीं है यानि ऐश्वर्या राय।"

उन्होंने आगे कहा, "गांधी ने अपनी टिप्पणियों में अमिताभ बच्चन को भी घसीट लिया है। अमिताभ बच्चन 80 साल के हैं। वह एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं, जिनके अतीत में इंदिरा जी और राजीव जी के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। और 'ऐश्वर्या तो अमिताभ के साथ नाचती है' जैसी बातें कह रहे हैं... ऐसे बयान बहुत ही स्त्रीद्वेषी और पितृसत्तात्मक सोच से आती हैं। वैसे भी अमिताभ जी की पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। ये किस तरह की टिप्पणी है?”


बीजेपी के हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता उदित राज ने ऐश्वर्या राय पर बयान को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बचाव किया और कहा कि 'ये एक उदाहरण है।'

राज ने News18 को बताया, “यह एक रूपक है, यह एक उदाहरण है और हर कोई उनका उदाहरण है। गांधी लोगों का अपमान नहीं कर रहे हैं बल्कि लोगों को शिक्षित कर रहे हैं कि मीडिया असल मुद्दों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है, बल्कि दूसरे महत्वहीन मामलों को कवर कर रहा है। यह एक बहुत ही उपयुक्त बयान है, जो वह दे रहे हैं।”

ऐश्वर्या राय को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी पिछले महीने आयोजित राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते समय आई थी। संयोगवश, ऐश्वर्या इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दौरान एक हालिया संबोधन में, राहुल गांधी ने दलितों, पिछड़े वर्गों और यहां तक ​​​​कि राष्ट्रपति को निमंत्रण नहीं देना का मुद्दा उठाया और इसे समाज के इन वर्गों का अपमान करार दिया।

गांधी ने रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के लालगंज इंदिरा चौक में एक सभा में कहा, "राम मंदिर के अभिषेक समारोह में उद्योगपतियों और अमिताभ बच्चन को आमंत्रित करके, मोदी ने संदेश दिया कि देश के 73 प्रतिशत लोगों का कोई महत्व नहीं है।"

एक अलग रैली में उन्होंने कहा, "ऐश्वर्या डांस करती नजर आएंगी और बच्चन साहब बल्ले-बल्ले करेंगे!"

गायिका सोना महापात्रा ने भी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सेक्सिस्ट परिदृश्य में कुछ लाभ पाने के लिए राजनेताओं की तरफ से अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित करने का क्या मतलब है? प्रिय राहुल गांधी, निश्चित रूप से किसी ने अतीत में आपकी मां (सोनिया गांधी), बहन (प्रियंका गांधी) को इसी तरह अपमानित किया है और आपको बेहतर पता होना चाहिए? साथ ही, ऐश्वर्या राय बहुत अच्छा डांस करती हैं।''

राहुल गांधी ने वाराणसी के युवाओं को कहा 'शराबी'

मंगलवार को अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि अपने वाराणसी दौरे के दौरान उन्होंने लोगों को सड़कों पर नशे में लेटे हुए देखा।

पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए गांधी ने कहा, “मैं वाराणसी गया और मैंने लोगों को नशे में धुत होकर सड़कों पर लेटे हुए देखा। उत्तर प्रदेश के युवा रात में शराब पीकर घूमते रहते हैं। दूसरी ओर, राम मंदिर है, जहां केवल पीएम मोदी, अंबानी और अडानी जैसे लोग ही जाते हैं। आप वहां हमारे सभी अरबपतियों को देखेंगे, लेकिन पिछड़े वर्ग या दलित समुदाय से एक भी व्यक्ति नहीं देखेंगे।”

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट है। उन्होंने कहा, “आपकी जगह केवल भीख मांगने के लिए सड़कों तक ही सीमित है, जबकि वे (केंद्र के कथित कॉर्पोरेट साथी) पैसा कमाते रहते हैं।”

वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार से भारी मात्रा में पैसा आया है और यह स्मार्ट सिटी मिशन का भी हिस्सा है, जिसे 25 जून 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लॉन्च किया गया था।

राहुल गांधी पत्रकार को धमकी दे रहे हैं

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपनी यात्रा से गांधी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कांग्रेस नेता को भीड़ में एक व्यक्ति से पूछते हुए देखा जा सकता है "आपके मालिक का क्या नाम है?" मालवीय ने दावा किया कि यह व्यक्ति पत्रकार शिव प्रसाद यादव हैं।

गांधी ने भीड़ से उन्हें न मारने की अपील करते हुए पूछा "तुम्हारे बॉस का नाम क्या है?" कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पत्रकार को कांग्रेस नेताओं ने पीटा। मालवीय ने राहुल गांधी के व्यवहार को उत्तर प्रदेश के यादव समुदाय का अपमान बताया और पूछा कि इस मामले पर अखिलेश यादव चुप क्यों हैं?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 21, 2024 6:50 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।