राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) इन दिनों उत्तर प्रदेश में है। इस बीच रायबरेली (Raebareli) से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया, क्योंकि जिस रास्ते से कांग्रेस की यात्रा गुजरी, उसे प्रयागराज से लाए गए गंगा जल से धोया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रयागराज के संगम से लाए गए गंगा जल से उस रास्ते को धोया जहां से यात्रा गुजरी। राहुल की यात्रा मंगलवार को रायबरेली पहुंची थी। इतनी ही नहीं कई जगहों पर उनकी यात्रा को काले झंडे तक दिखाए गए।
रायबरेली में सबसे पहली सभा राहुल गांधी ने सुपर मार्केट में की, जहां भाजपाइयों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। यहां से राहुल की यात्रा बछरावां पहुंची, जहाँ जनसभा के बाद जैसे ही उनका काफिला लखनऊ की तरफ बढ़ा, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संगम से लाए गए गंगा जल से सड़क को धोने का काम शुरू कर दिया।
क्यों गंगा जल से धोई गई सड़क?
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में न जाकर देशभर में बयान देते फिरते हैं कि मंदिर में लड़कियों को छेड़ा जाता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे सनातन धर्म विरोधी के आने से जिला अपवित्र हो गया है, जिसे पवित्र करने के लिए ही प्रयागराज से लाए गए गंगा जल से धोया गया है।
दरअसल राहुल गांधी ने ऐसा बयान साल 2014 में दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 70वीं जयंती पर महिला कांग्रेस की ओर से आयोजित संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए तब राहुल ने कहा, "देश में देवी की पूजा होती है। यहां लोग मंदिर जाते हैं, तो मत्था टेकते हैं, देवी की पूजा करते हैं। कोई आपको बहन कहता है, तो कोई मां कहता है। वही लोग आपको बस में छेड़ते हैं। केवल कानून से समाज नहीं बदलता है। समाज सोच और विचारों से बदलता है।"