Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ही उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। सोमवार शाम को प्रदेश मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया। उत्तराखंड में यह पहला अवसर है, जब विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद किसी नेता को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी ने देहरादून में BJP विधायक दल की बैठक में भाग लिया। राज्य में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के इस माह घोषित परिणामों में बीजेपी 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।
‘उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हारने के बाद नेतृत्व को लेकर नए सिरे से निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा है।
हालांकि, हार के बावजूद धामी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे। इसके अलावा चौबटटाखाल के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थे।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) ने सोमवार सुबह 10 बजे राजभवन में विधानसभा के नव निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।