Punjab: भगवंत मान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए काटे गए 40 एकड़ में फैले गेहूं के खेत

भगवंत मान (Bhagwant Mann) का शपथ ग्रहण समारोह खटकर कलां में भगत सिंह (Bhagat Singh) के पैतृक गांव में 16 मार्च को होगा

अपडेटेड Mar 15, 2022 पर 8:29 PM
Story continues below Advertisement
भगवंत मान के शपथ ग्रहण के लिए काटे गए 40 एकड़ गेहूं के खेत, किसानों को मिलेगा मुआवजा

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (oath-taking ceremony) के लिए खटकर कलां (Khatkar Kalan) में कम से कम 40 एकड़ में पार्किंग की जगह बनाई जा रही है। ज्यादातर खेतों में गेहूं की फसल है, जो अभी भी हरी है और खेतों को साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है।

भगवंत मान (Bhagwant Mann) का शपथ ग्रहण समारोह खटकर कलां में भगत सिंह (Bhagat Singh) के पैतृक गांव में 16 मार्च को होगा। मान महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के प्रति सम्मान के लिए पीली पगड़ी पहनते हैं, जिन्हें वह अपना 'एकमात्र आइडल, एकमात्र गुरु और एकमात्र नायक' कहते हैं।

India times के मुताबिक, कर्ज में डूबी राज्य सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए 2.61 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि एक घंटे से भी कम समय तक चलने वाले समारोह में शामिल होने आने वाले दर्शकों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए गेहूं के खेतों का इस्तेमाल किया जाएगा।


किसानों को 46,000 रुपए प्रति एकड़ दिया जाएगा मुआवजा

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने फोन नहीं उठाया, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने खुलासा किया कि किसानों को लगभग 46,000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भीड़ बढ़ जाती है, तो पार्किंग के लिए और फसल को भी काटा जा सकता है।

पंजाब सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम में चार से पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "यह स्थल 100 एकड़ में फैला होगा - मुख्य कार्यक्रम के लिए 50 एकड़ और पार्किंग के लिए 50 एकड़ जमीन रखी गई है।"

Election Results 2022: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 2 मौजूदा और 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना

मान ने एक अपील में लोगों से 16 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के लिए खटकर कलां पहुंचने का अनुरोध किया। मान ने एक वीडियो मैसेज में कहा, "मैं अपने भाइयों से उस दिन 'बसंती' (पीली) पगड़ी पहनने और बहनों को पीली शॉल/स्टोल पहनने का अनुरोध करता हूं। हम उस दिन खटकर कलां को 'बसंती रंग' में रंगेंगे।"

AAP ने 117 में से 92 सीटें जीतकर चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 15, 2022 8:27 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।