'पराजय का गुस्सा सदन में न निकालें', शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी की विपक्ष से अपील, लोकसभा में भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का ये मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नीवं को अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच है। मेरा सभी माननीय सांसदों से आग्रह है कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी कर के आएं और सदन में जो भी बिल रखे जाएं उन पर गहन चर्चा हो

अपडेटेड Dec 04, 2023 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
Parliament winter session: लोकसभा में हंगामे के साथ शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष को चुनावी हार का गुस्सा संसद सत्र में नहीं निकालने और सकारात्मक रुख अपनाने की सलाह दी। संसद के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है। कल ही 4 राज्यों के नतीजे आए हैं। बहुत उत्साहवर्धक परिणाम हैं...यह उनके लिए उत्साहवर्धक हैं जो देश के सामान्य लोगों के कल्याण और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान पीएम ने विपक्ष से कहा कि बाहर के पराजय का गुस्सा संसद में नहीं निकाले। सिर्फ विरोध के लिए विरोध न करें। निराश न हों, सदन में सहयोग दीजिए। इससे आपका भी भला होगा और निराशा से भी निकलेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "देश ने नकारात्मकता को नकारा है...लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नींव को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी करके आएं...सदन में जो बिल रखे जाए उनपर गहन चर्चा हो।"

पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय, इस पराजय से सीखकर, पिछले 9 साल में चलाई गई नकारात्मकता की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा।


पीएम ने कहा कि लोकतंत्र का ये मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नीवं को अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच है। मेरा सभी माननीय सांसदों से आग्रह है कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी कर के आएं और सदन में जो भी बिल रखे जाएं उन पर गहन चर्चा हो।

उन्होंने कहा कि देश ने नकारात्मकता को नकारा है। सत्र के शुरुआत में विपक्ष के साथियों के साथ हमारा विचार विमर्श होता है, सबके सहयोग के लिए हम हमेशा आग्रह करते हैं। इस बार भी ये सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। पीएम ने कहा कि सभी समाजों और सभी समूहों की महिलाएं, युवा, हर समुदाय और समाज के किसान और मेरे देश के गरीब।

पीएम मोदी ने कहा कि ये 4 ऐसी महत्वपूर्ण जातियां हैं जिनके सशक्तिकरण, उनके भविष्य को सुनिश्चित करने वाली ठोस योजनाएं और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच के उसूलों पर जो चलता है, उन्हें भरपूर समर्थन मिलता है। पीएम ने कहा कि कल ही 4 राज्यों के चुनाव नतीजे आए हैं। बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम आए हैं।

ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: एमपी, राजस्थान और तेलंगाना सहित पांचों राज्यों में कितने फीसदी मतदाताओं ने NOTA चुना?

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाए। लोकसभा की कार्यवाही फिलहाल दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 04, 2023 11:31 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।