दूसरी तिमाही में Network 18 Media की कंसोलिडेटेड आय 31% बढ़कर हुई 1387 करोड़

कंपनी का EBITDA भी 52.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 252.3 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 12:25 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स (Network 18 Media & Investments) की 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 30.8 प्रतिशत बढ़कर 1,387.2 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 1,061 करोड़ रुपये रही थी।

    सालाना आधार पर इसका EBITDA 52.4 प्रतिशत बढ़कर 252.3 करोड़ रुपये हो गया और कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग मार्जिन 18.2 प्रतिशत पर आ गई।

    Network18 के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई (Adil Zainulbhai) ने कहा कि जिस तरह से देश COVID की दूसरी लहर की चपेट से बाहर आया वह वास्तव में खुशी देने वाला था और आर्थिक ग्रोथ की फुल स्विंग में वापसी भी निश्चिंत करने वाली रही।


    उन्होंने आगे कहा कि मध्यम अवधि के लिहाज से आउटलुक काफी अच्छा दिख रहा है और यह हमारे सभी कंज्यूमर फेसिंग कारोबार के लिए ये एक अच्छी खबर है। हमारे डिजिटल एसेट समाचार और मनोरंजन दोनों में महामारी के दौरान बढ़त देखने को मिली और  हम इस बढ़त को बनाये रखने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।

     HULQ2:कंपनी के मुनाफे में 9% बढ़त, 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान

    कंपनी के टीवी मनोरंजन नेटवर्क की  Q2 FY22 में उच्चतम viewership रही जो कि 11.8 प्रतिशत तक पहुंच गई।

    दूसरी तिमाही के दौरान विज्ञापनों की मात्रा में मजबूत इजाफा देखने को मिला क्योंकि COVID-19 मामलों की संख्या में गिरावट और देश भर में वैक्सीनेशन मुहिम की गति बढ़ने के कारण विज्ञापनदाता विज्ञापन देने के प्रति प्रोत्साहित हुए।

    आज बाजार में 15:21 बजे नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स बीएसई पर 6.70 रुपये या 8.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

    शेयर ने 18 अक्टूबर, 2021 को अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 90 रुपये और 04 नवंबर, 2020 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 32.10 रुपये को छुआ।

    वर्तमान में, यह अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 14.39 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 14.03 प्रतिशत ऊपर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Oct 19, 2021 5:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।