गुरुवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP parliamentary meeting) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बीजेपी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से स्वागत किया। ये बैठक भगवा पार्टी के तीन प्रमुख राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हो रही है। जैसे ही उन्होंने हॉल में प्रवेश किया, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने "मोदी जी का स्वागत है" के नारे लगाने शुरू कर दिए, साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी स्वागत स्वरूप उन्हें माला पहनाई।