Mizoram Assembly Election Results 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम आज जारी हुए हैं। जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) राज्य में सरकार बनाने जा रही है। सत्ता पर काबिज मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) हार के कगार पर पहुंच चुकी है। नई स्थानीय पार्टी ZPM रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। पार्टी के अध्यक्ष लालदुहोमा भी चुनाव जीत चुके हैं। 74 साल के आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा सेरछिप विधानसभा से चुनाव लड़े थे। हाल के एक्जिट पोल में मिजोरम में ZPM के लिए संभावित जीत का अनुमान लगाया गया। एग्जिट पोल में जेडपीएम को 28-35 सीटें हासिल करने का अनुमान जताया गया था।
चुनाव रिजल्ट भी एग्जिट पाल सही साबित कर रहे हैं। जेडपीएम ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एमएनएफ के कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं। राजनीति में लालदुहोमा की यात्रा असाधारण है। एक आईपीएस अधिकारी रहे लालदुहोमा राजनीति में आए। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी रह चुके हैं।
लालदुहोमा 1984 में लड़े लोकसभा का चुनाव
ZPM नेता लालदुहोमा राजनीति के कोई नए खिलाड़ी नहीं है। वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी रह चुके हैं। सन 1984 में आईपीएस की सर्विस से रिटायर हुए थे। फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। वो 1988 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद दल-बदल विरोधी कानून (anti-defection law) के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले सांसद भी थे। ZPM के गठन से पहले वो साल 2003 में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी से विधायक चुने गए थे। उन्होने नॉर्थ ईस्ट हिल यूनिवर्सिटी से बीए किया है। एक स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, 1972 से 1977 तक लालदुहोमा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के प्रधान सहायक के तौर पर काम किया था।
मिजोरम की आर्थिक सेहत खराब
ZPM के चीफ सीएम के संभावित उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा है कि वो जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि हम कल या परसों (5 दिसंबर या 6 दिसंबर 2023) राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। शपथ ग्रहण इसी महीने होगा। उन्होंने आगे कहा कि मिजोरम इन दिनों वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। मौजूदा सरकार से हमें यही विरासत में मिलने वाला है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि राज्य की आर्थिक सेहत में सुधार हो।