LJP Crisis: अब दो हिस्सों में बंटी पार्टी, EC ने चिराग और चाचा पशुपति के दिया नया नाम और चिह्न

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement

चिराग पासवान (Chirag Paswan) और चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) के बीच चली आ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेतृत्व की लड़ाई में चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को एक अहम फैसला किया है। आयोग ने चिराग और पारस दोनों के ही धड़ों को अलग-अलग नाम और पार्टी चिह्न दिए हैं।

ANI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)" (Lok Janshakti Party (Ram Vilas) ) नाम और चुनाव चिह्न "हेलीकॉप्टर" आवंटित किया। वहीं पशुपति कुमार पारस को "राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी" (Rashtriya Lok Janshakti Party) नाम और "सिलाई मशीन" चुनाव चिह्न दिया है।

दरअसल बिहार में दो सीटों - कुशेश्वर अस्थान और तारापुर सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों के दावों का जवाब दिया।


चुनाव आयोग ने अलग-अलग बयानों में कहा कि जहां चिराग पासवान को पार्टी का नाम मिल- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और "हेलीकॉप्टर" सिंबल मिला है, तो वहीं पशुपति पारस को पार्टी का नाम "राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी" आवंटित किया गया है और उनकी पार्टी का सिंबव "सिलाई मशीन" है। विधानसभा चुनाव

दोनों नेताओं को उपचुनाव के लिए सोमवार दोपहर एक बजे तक अलग-अलग नाम और चुनाव चिह्न देने को कहा गया था। इससे पहले उनके झगड़े के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और चिह्न (बंगला) पर EC ने रोक लगा दी थी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 01, 2022 7:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।