Himachal Pradesh Election Results: CM जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राज्य में BJP के 11 में से पांच मंत्री हारे

Himachal Pradesh Election Results: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे, जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा

अपडेटेड Dec 08, 2022 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
Himachal Pradesh Election Results: जय राम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Himachal Pradesh Election Results: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने गुरुवार को पहाड़ी राज्य में वोटों की गिनती पूरी होने से पहले ही हार मान ली है। जयराम ठाकुर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप (Resignation) दिया है। चुनाव आयोग (EC) के आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस 68 सीटों में से ज्यादातर पर आगे चल रही है। खबर लिखे जानें तक कांग्रेस 29 सीट जीत कर 10 सीटों पर आग चल रही थी और बीजेपी 16 सीटें जीत कर 10 पर आगे चल रही थी।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे, जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा

इस्तीफा देने से पहले जयराम ठाकुर ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों के बीच सबसे पुरानी पार्टी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "उनके विधायक चुने गए हैं। अब उनकी रक्षा करना उनका काम है। बहुमत को संभालना उनका काम है।"


उन्होंने कहा, "हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हमारा अंतिम लक्ष्य विकास है और ऐसा होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं इस बार भारी मतदान के लिए राज्य के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं और राज्य के विकास के लिए समर्थन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं। हर क्षेत्र में विकास हुआ।"

उन्होंने कांग्रेस को बधाई देते हुए आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे अपने किए गए वादों को पूरा करेंगे। हम जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे। इस चुनाव में एक और अहम बात यह है कि मार्जिन बहुत कम था, 1,000 से भी कम। वोट-शेयर में सिर्फ 1 फीसदी का अंतर है।" AAP के चुनाव प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, "पार्टी की कोई मौजूदगी नहीं थी .."

जयराम ठाकुर के 11 मंत्रियों से 5 चुनाव हारे

भले ही जयराम ठाकुर ने अपनी सराज सीट सुरक्षित कर ली हो, लेकिन ठाकुर के मंत्री मंडल में 11 मंत्रियों में से पांच मंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा पाए।

- जयराम सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति सीट से कांग्रेस के रवि ठाकुर से चुनाव हार गए हैं।

- कांगड़ा जिले की शाहपुर सीट से जयराम सरकार में मंत्री रहीं सरवीण चौधरी कांग्रेस के केवल सिंह पठानिया से चुनाव हार गई हैं।

- जयराम कैबिनेट में शहरी विकास मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज शिमला जिले की कसुम्पटी सीट पर कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह से चुनाव हार गए।

Himachal Result 2022: हिमाचल प्रदेश को लेकर बढ़ी हलचल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेश बघेल जाएंगे शिमला

- सुरेश भारद्वाज पिछला चार चुनाव शिमला शहरी सीट से जीते थे। BJP हाईकमान ने इस बार भारद्वाज की सीट बदलते हुए, उन्हें कसुम्पटी सीट से टिकट दिया था।

- सोलन जिले की कसौली सीट से चुनाव लड़ने वाले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी ने हरा दिया है।

- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी चुनाव हार गए। मनाली सीट पर गोविंद सिंह ठाकुर को कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ ने हराया।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत हुई है। वहां की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी के अध्यक्ष बनने की बाद यह पहली जीत है और प्रियंका जी ने भी खूब प्रचार किया। यह जीत वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Dec 08, 2022 4:45 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।