Himachal Assembly Election 2022: BJP ने हिमाचल प्रदेश में जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है

अपडेटेड Oct 20, 2022 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
BJP ने इससे पहले 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। पार्टी ने इससे पहले 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

बीजेपी की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से प्रोफेसर रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही सत्तारुढ़ पार्टी ने राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

किसे कहां से मिला टिकट?


बीजेपी की दूसरी सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। ज्वालामुखी सीट पर पिछले चुनाव में रमेश धवाला ने जीत दर्ज की थी। पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है। उन्हें देहरा से उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- PMAY (Urban) Awards: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की कैटगरी में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर, यह राज्य बना नंबर वन

देहरा से पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले रविंद्र सिंह रवि को इस बार पार्टी ने ज्वालामुखी से चुनाव मैदान में उतारा है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में 19 नए चेहरे शामिल थे। पार्टी ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया था, जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव किया।

6 महिलाओं को मिला टिकट

पहली सूची में बीजेपी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था, जबकि दूसरी में एक महिला को उम्मीदवार बनाया गया है। इस प्रकार बीजेपी ने कुल 68 सीटों में से छह पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

राज्य विधानसभा में बीजेपी के अभी 43 जबकि कांग्रेस के 22 सदस्य हैं। सदन में दो निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी (आप) भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है।

चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 20, 2022 3:13 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।