Gujarat Exit Poll: गुजरात में फिर BJP के सिर पर सजने जा रहा ताज, सभी एग्जिट पोल में बहुमत मिलने का संकेत

Gujarat Exit Poll: गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया है। 1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हुआ। आज बाकी बची 93 सीटों पर भी वोटिंग हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल भी आ गए हैं

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Exit Poll: गुजरात में फिर BJP के सिर पर सजने जा रहा ताज

Gujarat Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के असल नतीजे 8 दिसंबर, 2022 को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) नेताओं की धड़कन बड़ा देते हैं। आज यानी सोमवार को गुजरात में 93 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान (Second Phase Voting) पूरा होने के साथ ही गुजरात के विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं।

गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया है। 1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान हुआ। आज बाकी बची 93 सीटों पर भी वोटिंग हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल भी आ गए हैं।

शुरुआती पोल के अनुसार, सोमवार को Pollsters ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों विधानसभा चुनावों में BJP के लिए आराम से बहुमत हासिल करने की भविष्यवाणी की है। जन की बात के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी 117 से 140 सीटें हासिल कर सकती है।


गुजरात के लिए क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल?

चुनावों के इस सर्वे में गुजरात के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसी की तरफ से किए गए सभी प्रमुख एग्जिट पोल को हम आपके लिए एक साथ पेश कर रहे हैं। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 92 का आंकड़ा चाहिए।

Top Headlines Today: आज दिन भर की खास खबरें

Axis India Today Exit Poll

BJP INC AAP
129-151 16-30 09-21

TV9 Exit Poll

BJP INC AAP OTH
125-130 40-50 03-05 03-07

JAN KI BAAT Exit Poll

BJP INC AAP OTH
117-140 34-51 06-13 01-02

P-MARQ Exit Poll

BJP INC AAP OTH
128-148 30-42 02-10 00-03

ETG Exit Poll

BJP INC AAP OTH
131 41 06 04

C-Voter Exit Poll

BJP INC AAP OTH
128-140 31-43 03-11 02-06

TODAY'S CHANAKYA Exit Poll

BJP INC AAP OTH
150 19 11 02

क्या होता है Exit Poll?

एग्जिट पोल, चुनावों के नतीजों से पहले एक तरह का अनुमान होता है, जिसमें सर्वे के जरिए मतदाताओं यानी वोटर्स की राय ली जाती है। सर्वे करने वाली कई एजेंसियां न्यूज चैनल, अखबार और वेबसाइट के साथ मिल कर चुनाव के दौरान लोगों की राय जानते हैं। इसी राय के मद्देनजर, एग्जिट पोल में अनुमान लगाया जाता है कि किस राज्य में किस पार्टी की जीत हो सकती है और किसे कितने वोट मिलेंगे या कितना वोट शेयर हो सकता है।

हालांकि, एग्जिट पोल कितना सही निकलता है, ये काफी हद तक इसके सैंपल साइज पर निर्भर करता है। एक एग्जिट पोल से यह संकेत मिलता है कि चुनाव में हवा किस तरफ बह रही है। साथ ही उन मुद्दों और व्यक्तित्वों के बारे में भी पता चलता है, जिन्होंने मतदाताओं को खासा प्रभावित किया है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Dec 05, 2022 7:56 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।