Credit Cards

Gujarat Elections 2022: सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए BJP ने काटा 38 मौजूदा विधायकों का टिकट, युवा और नए चेहरों पर लगाया दांव

Gujarat Elections 2022: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। हार्दिक पिछले चुनावों में कांग्रेस का चेहरा थे। उन्हें टिकट दिए जाने पर, गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल (CR Patil) ने कहा कि नए लोग और चेहरे BJP को मजबूत करेंगे

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस से नाराज हार्दिक पटेल ने की BJP की तारीफ (FILE PHOTO)

Gujarat Elections 2022: आगामी गुजरात चुनावों (Gujarat Assembly Elections) के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनका पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Candidates List) जारी कर दी है। सत्ता विरोधी लहर (Anti-Incumbency) की संभावना को देखते हुए पार्टी ने इस लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जबकि 69 विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने गुरुवार को कुल 182 उम्मीदवारों में से 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में से जो बड़ा नाम गायब हैं, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी (Vijay Rupani), पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel), पूर्व मंत्री आरसी फल्दू और वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह जडेजा शामिल हैं।

लिस्ट जारी करते हुए यादव ने कहा कि पार्टी 182 सीटों वाली विधानसभा में 127 सीटों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रही है। यादव ने कहा, "हम इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। हम इन चुनावों में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हमारा लक्ष्य 150 सीटें जीतना है।"


पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। हार्दिक पिछले चुनावों में कांग्रेस का चेहरा थे। उन्हें टिकट दिए जाने पर, गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल (CR Patil) ने कहा कि नए लोग और चेहरे BJP को मजबूत करेंगे।

हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और बाद में उन्हें राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया था। हालांकि, पार्टी आलाकमान से मनमुटाव के चलते वह इस साल जून में BJP में शामिल हुए थे।

पाटिल ने हार्दिक पटेल का जिक्र करते हुए कहा, "एक लड़का एक बड़ा आंदोलन शुरू करने के बाद कांग्रेस में शामिल होता है। जल्द ही उनका मोहभंग हो जाता और वे हमसे जुड़ जाते हैं। हम उनकी ताकत का सही इस्तेमाल करेंगे।"

Gujarat Elections 2022: 'गुजरात में कार्यकर्ता बगावत नहीं करता'

यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए जाने से बगावत की आशंका है, पटेल ने जवाब दिया, "ये गुजरात है। गुजरात में कार्यकर्ता बगावत नहीं करता। जिन वरिष्ठ लोगों को टिकट नहीं मिला उन्हें नए टास्क दिए जाएंगे। हमने उनसे नए कर्तव्यों का पालन करने का अनुरोध किया है।"

चुनाव से पहले पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी घोषणा की थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी ऐसा ही ऐलान किया था।

Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर नार्थ से लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 14 महिलाओं, 13 अनुसूचित जाति के नेताओं और 24 अनुसूचित जनजाति के नेताओं को टिकट दिया गया है।

हार्दिक पटेल को वीरमगाम, भगवानभाई बराड़ को तलाला और मोहनसिंह राठवा के बेटे राजेंद्रभाई राठवा को छोटा उदेपुर से टिकट दिया गया है।

एक अहम कदम उठाते हुए बीजेपी ने मोरबी से पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को मैदान में उतारा है, लेकिन पार्टी जोर देकर कहा कि 30 अक्टूबर की पुल ढहने की घटना का इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं है। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 10, 2022 2:20 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।