Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात के सुरेंद्रनगर (Surendranagar in Gujarat) में एक सार्वजनिक बैठक शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) के 'औकात दिखा देंगे' वाले विवादास्पद बयान पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मोदी को औकात (Aukaat) दिखा देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि वे राजपरिवार से हैं, मैं आम परिवार से हूं, जनता का सेवक हूं, मेरी पहले से ही कोई औकात नहीं है।
कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "वो (कांग्रेस और मधुसूदन मिस्त्री) औकात की बात करते हैं। वो कहते हैं औकात दिखा देंगे। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं।"
पीएम मोदी ने मधुसूदन मिस्त्री के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है। हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाना है। गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है। लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब साइकिल नहीं बनती थी, आज गुजरात में प्लेन बनवा रहे हैं। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा 25 साल के स्वर्णिम दौर के लिए पांच वर्ष बहुत अहम हैं। इस पर युवाओं का भविष्य निर्भर करेगा। केवल बीजेपी आपका भविष्य बनाने में भूमिका निभा सकती है।
मधुसूदन मिस्त्री ने दिया था विवादित बयान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमारी सूरसागर डेयरी सुखसागर डेयरी बन गई है। नमक बनाने के मामले में हमारा सुरेंद्रनगर सबसे आगे है। भारत में 80 प्रतिशत नमक गुजरात में बनता है और इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। बता दें कि कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने हाल ही में कहा था कि पीएम मोदी को गुजरात चुनाव में 'औकात दिखा देंगे'।
इसी बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 'नीच' वाले विवादित बयान पर भी बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और पीएम मोदी ने दूसरे चरण के प्रचार में चुनाव का रुख मोड़ दिया था।
अगले महीने दिसंबर में गुजरात की कुल 182 सीटों पर मतदान होगा। गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग है। जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की 93 सीटों के लिए 5दिसंबर को मतदान है। गुजरात चुनाव का रिजल्ट हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को आएगा।