Gujarat CM Oath ceremony Live updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) के रूप में शपथ ले ली है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) ने सोमवार को गांधीनगर में आयोजित एक मेगा समारोह में पटेल को 18वें सीएम के रूप में पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने रविवार शाम को अमित शाह के साथ अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो किया। पटेल के साथ कई अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
सीएम के साथ 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिन विधायकों ने सीएम के साथ मंत्री पद की शपथ ली उनमें कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरियाठ, कुबेर डिडोर, हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति शामिल हैं।
गुजरात में BJP की प्रचंड जीत
हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लगातार सातवीं जीत है। वहीं, कांग्रेस (Congress) को 17 और आम आदमी पार्टी (AAP) को पांच सीट पर जीत मिली है। 60 वर्षीय भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। उन्हें शनिवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए BJP में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की मुश्किल राह पार करनी होगी।