Gujarat Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) अगले हफ्ते 4 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार 29 अक्टूबर गुजरात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान गुजरात के लोगों से मिले सुझाव के आधार पर किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने मैसेज, वॉट्सऐप, वॉयस मेल और ई-मेल के जरिए लोगों से अपनी राय देने का अनुरोध किया कि पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में बदलाव का माहौल है और लोगों को लगता है कि ‘AAP’ राज्य में सरकार बनाने जा रही है।
AAP ने गुजरात CM के लिए लोगों से इस नंबर/ईमेल पर मांगे सुझाव
उन्होंने कहा कि लोग SMS, वॉट्सऐप, वॉयस मेल या ई-मेल के जरिए 3 नवंबर को शाम पांच बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं। केजरीवाल ने कहा, "हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेंगे।"
BJP ने विजय रुपाणी को हटाकर मानी अपनी गलती
उन्होंने विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि राज्य के लोगों से पूछे बिना यह किया गया। केजरीवाल ने कहा कि रुपाणी को पद से हटाकर BJP ने यह मान लिया है कि कुछ गलत था और उनमें कमियां थीं।
‘AAP’ नेता ने कहा, "क्या उन्हें इसलिए हटाया गया कि वह भ्रष्ट थे या अक्षम थे? उन्हें क्यों हटाया गया? उन्हें एक साल पहले हटाया गया था। जब रुपाणी को लाया गया था तो उन्होंने जनता से नहीं पूछा था। वे जनता से पूछे बिना मुख्यमंत्री बदलते रहते हैं।"
केजरीवाल ने भगवंत मान का दिया उदाहरण
केजरीवाल ने कहा कि ‘AAP’ ऐसा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ‘AAP’ लोगों से यह तय करने के लिए कहती है कि वे किसे अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
केजरीवाल ने कहा, "पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान हमने लोगों से पूछा था कि वे किसे अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। लोगों ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था और जनता की इच्छा के अनुसार हमने उनके नाम की घोषणा की थी।"