Isudan Gadhvi Journey: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व टीवी एंकर इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार (AAP Gujarat CM Candidate) बनाया है। यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने की। उन्होंने कहा कि 40 वर्षीय गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वे में 73 फीसदी वोट मिले हैं। गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया (Gopal Italia) थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने लोगों से फोन नंबर पर फोन करने और रिकॉर्ड किए गए संदेश को सुनने के लिए कहा, जिसमें उन्हें अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने के लिए कहा गया था। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। इस पश्चिमी प्रदेश की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।
इसुदान गढ़वी द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से आते हैं। वह अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 फीसदी हिस्सा हैं। गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को पिपलिया में हुआ था। उन्होंने जून 2021 में आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी। उनके पिता खेराजभाई खुद किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है।
पत्रकारिता से सियासत का सफर
आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) एक टीवी एंकर और पत्रकार थे। उन्होंने कई विभिन्न न्यूज चैनलों के साथ काम किया। उस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये के घोटालों का भी पर्दाफाश किया था।
गढ़वी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जाम खंभालिया में पूरी की। कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने 2005 में गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता की पढ़ाई की। इसके बाद दूरदर्शन से जुड़ गए और वहां पर एक शो 'योजना (Yojana)' करने लगे।
150 करोड़ रुपये के घोटाले का किया पर्दाफाश
दूरदर्शन में काम करने के दौरान गढ़वी ने डांग और कपरादा जिले में पेड़ों की अवैध कटाई से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की थी। इस मामले में करीब 150 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। इसके बाद से मीडिया जगत में गढ़वी का नाम चर्चा में आ गया था। उनकी रिपोर्ट के बाद सरकार को भी कर्रवाई करनी पड़ी।
फिर इसुदान ने पोरबंदर की एक स्थानीय चैनल में बतौर रिपोर्टर काम किया। 2015 में इसुदान अहमदाबाद गए और एक प्रमुख गुजराती चैनल VTV के एडीटर बन गए। जब इसुदान इस चैनल के एडीटर बने तो उनकी उम्र महज 32 साल थी। इसुदान ने 'महामंथन' नाम से एक शो की शुरुआत की, जिसमें वह एंकर की भूमिका में होते थे। 'महामंथन' रात 8 बजे से 9 बजे तक आता था, जो काफी लोकप्रिय था। इस शो के जरिए वह गुजरात में लोगों के घर-घर तक पहुंच गए।
शो की प्रसिद्धि ऐसी थी कि कार्यक्रम के दौरान गांवों में कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। गढ़वी ने अपने पत्रकारिता करियर के चरम पर अपनी नौकरी छोड़ दी। सीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने गढ़वी ने ट्वीट कर कहा, "मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोपने के लिए में आम आदमी पार्टी, अरविन्द केजरीवाल जी और खास कर गुजरात की जनता को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हु। में वचन देता हू की जनता का सेवक बन सदैव लोकहित के काम करूंगा।"