Gujarat Assembly Elections 2022 First Phase Voting LIVE Updates: गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान (First Phase Voting) खत्म हो गया है। ये 89 सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत अब EVM में कैद हो गई है
Gujarat Assembly Elections 2022 First Phase Voting LIVE Updates: गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। ये 89 सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचा
Gujarat Assembly Elections 2022 First Phase Voting LIVE Updates: गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। ये 89 सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे खत्म हो गया।
गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के कार्यालय के मुताबिक, गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरु हुई वोटिंग, शाम पांच बजे खत्म होगी। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। उनमें से 48 पर बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के अकाउंट में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था।
पहले चरण के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे। जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।