Gujarat Assembly Elections: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात चुनाव (Gujarat Elections 2022) में टिकट देकर चुनाव लड़वा सकती है। रिवाबा 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी अपने एक मौजूदा उम्मीदवार को हटा कर जडेजा की पत्नी को टिकट दे सकती है। Hindustan Times ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हालांकि, अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।
पार्टी अपने उम्मीदवारों की जल्द ही पहली लिस्टी जारी कर सकती है। गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली में राज्य के कोर ग्रुप से मुलाकात की, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी शामिल हैं। आज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है।
तीन साल पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद रिवाबा जडेजा ने कथित तौर पर जामनगर (उत्तर) से टिकट मांगा था। इस सीट पर बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जडेजा हैं।
बीजेपी गुजरात में फिर से सत्ता पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री दोनों खुद गुजरात से हैं और दोनों ने ही राज्य में सरकार भी चलाई है।
Gujarat Assembly Elections: कैसी है बीजेपी की तैयारी?
ऐसे में पार्टी संगठन में नई ऊर्जा भरना चाह रही है। इसी कड़ी में सूत्रों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, इसका मतलब यह हो सकता है कि कुछ वरिष्ठ नेताओं को हटाया जा सकता है। 2017 में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, तो वहीं कांग्रेस 77 पर ही जीत पाई थी।
इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री के साथ मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है।
पिछले हफ्ते चुनाव से पहले का एक सर्वे जारी किया गया था। ABP के C-वोटर के सर्वे में बीजेपी आसानी से जीतती दिखाई दे रही थी। लगभग 23,000 लोगों में से 56 प्रतिशत से ज्यादा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की पार्टी को ही वोट देने की तैयारी में हैं।
इसके अलावा केवल 17 प्रतिशत ने कांग्रेस को और 20 प्रतिशत ने AAP को वोट देने की योजना बनाई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहनसिंह राठवा ने पार्टी का साथ छोड़ मंगलवार को बीजेपी दामन थाम लिया। इससे बीजेपी और मजबूत हो गई, क्योंकि राठवा 10 बार से विधायक चुने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह BJP के कामों से 'प्रभावित' हैं।
182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा को भरने के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 1 दिसंबर और दूसरे फेज 5 दिसंबर को होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।