Credit Cards

Gujarat Assembly Elections 2022: AAP ने गुजरात चुनाव के लिए घोषित किए 12 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, जारी की पांचवीं लिस्ट

Gujarat Assembly Elections 2022: अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने BJP शासित राज्य में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं

अपडेटेड Oct 16, 2022 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
AAP ने गुजरात चुनाव के लिए घोषित किए 12 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम

Gujarat Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट रविवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने BJP शासित राज्य में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी तक चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

प्रदेश में सत्तारूढ़ BJP के साथ मुख्य मुकाबले में खुद को पेश करने की कोशिश कर रही केजरीवाल की पार्टी ने 6 अक्टूबर को 12 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की थी और कहा था कि वह राज्य में सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


रविवार को जारी की गई लिस्ट में 12 सीटों में से चार अनुसूचित जनजाति और दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन 12 सीटों में से छह सीटें कांग्रेस, पांच बीजेपी और एक सीट भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के पास है।

AAP का दावा 'CBI कल मनीष सिसोदिया को कर लेगी गिरफ्तार', अरविंद केजरीवाल ने अपने डिप्टी CM को बताया 'आज का भगत सिंह'

AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने काफी पहले ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके एक मिसाल पेश की है, ताकि इन उम्मीदवारों को जनता तक पहुंचने का पर्याप्त समय मिल सके।

पार्टी की पांचवीं सूची के अनुसार, भुज से राजेश पंडोरिया, इडर से जयंतीभाई परनामी, निकोल से अशोक गजे, साबरमती से जसवंत ठाकोर, टंकारा से संजय भटासना, कोडिनार (SC) से वलजीभाई मकवाना, महुदा से रावजीभाई वाघेला, बालासिनोर से उदयसिंह चौहान, मोरवा हादफ (ST) से बानाभाई दामोर, झालोद (ST) से अनिल गरासिया, डेडियापाड़ा (ST) से चैतार वसव और व्यारा (ST) से बिपिन चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अभी तक दानीलीमदा (SC), जमालपुर खड़िया और सूरत-ईस्ट से तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।