Gujarat Results 2022: गुजरात में फिर चला PM मोदी का जादू! कांग्रेस चारों खाने चित, AAP के दावों की निकली हवा

Gujarat Election Results 2022: गुजरात में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है

अपडेटेड Dec 08, 2022 पर 9:27 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है

Gujarat Election Results 2022: गुजरात में लगातार 27 सालों के शासन के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत (BJP Historical Win In Gujarat Election 2022) दर्ज की है। बीजेपी को गुजरात विधानसभा में अधिकतम 127 सीटें साल 2002 के चुनाव में मिली थीं और 2017 के पिछले चुनाव में पार्टी विधायकों का आंकड़ा तीन अंकों को नहीं छू सका था। सिर्फ 99 सीटों पर जीत के साथ वह भगवा पार्टी का गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन था। लेकिन मजे की बात देखिए कि अगले ही चुनाव में 127 का उच्चतम आंकड़ा भी पार कर ली है। यानी, दो चुनावों के बीच फर्श से अर्श तक का सफर। वो भी 27 साल तक लगातार शासन के बाद...।

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 182 विधानसभा सीट में से 156 सीटों पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस महज 17 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि गुजरात में बड़ी जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) 5 सीटों पर सिमट गई है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी (SP) 1 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। 12 दिसंबर को फिर से भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं। शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल होंगे।

सिर्फ एक मंत्री की हुई हार


इस चुनाव में बीजेपी के जिन मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था उनमें से केवल एक मंत्री को हार का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, भूपेंद्र पटेल मंत्रालय में मुख्यमंत्री समेत कुल 25 मंत्री थे। जिनमें से पांच मंत्रियों को टिकट नहीं दिया गया था। अन्य 20 में से मुख्यमंत्री और 18 अन्य विधानसभा के लिए फिर से चुने गए हैं। हालांकि, एक मंत्री जीत हासिल करने में विफल रहे।

भूपेंद्र पटेल ने 1,92,263 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। जबकि अन्य सहयोगी जिन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है, उनमें पूर्णेश मोदी (104,637 मतों से जीते), हर्ष संघवी (131,675 मतों से जीते), कानू देसाई (97,164 मतों से जीते), नरेश पटेल (93,166 मतों से जीते), और मनीष वकील ( 98,597 मतों से जीते) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Himachal Chunav Result: हिमाचल में कांग्रेस को मिली संजीवनी, जयराम को जनता ने किया राम-राम

वहीं, जीतने वाले अन्य मंत्रियों में जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, किरित सिंह राणा, अर्जुन सिंह चौहान, जगदीश पांचाल, जीतू चौधरी, मुकेश पटेल, निमिशा सुथार, कुबेरभाई दिंडोर, गजेंद्र सिंह परमार, विनुभाई मोराडिया और देवभाई मालम शामिल हैं। हालांकि, मंत्री कीर्ति सिंह वाघेला 4,792 मतों के अंतर से हार चुनाव हार गए।

बीजेपी ने एक प्रेस बयान में पार्टी की भारी जीत के कई कारण बताए हैं। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेक्टर, जल प्रबंधन, सुरक्षित और सुरक्षित गुजरात, लगातार बिजली की आपूर्ति, कृषि विकास, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाना, अच्छी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, आदिवासियों का सशक्तिकरण और वाइब्रेंट गुजरात आदि शामिल हैं।

पीएम मोदी बोले- "जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है"

गुजरात में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हूं। जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है। जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है, उसकी खूशबू आज हम चारों तरफ अनुभव कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया, क्योंकि बीजेपी हर सुविधा को प्रत्येक गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहती है। लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, क्योंकि बीजेपी देश के हित में बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड कर दिया। गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश BJP को देकर प्रदेश के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है। जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट दिया है।

ये भी पढ़ें- Live Gujarat Election Results 2022 Updates: प्रचंड जीत पर बोले PM मोदी- 'गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया'

पीएम मोदी ने कहा कि युवा तभी वोट देते हैं, जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है। आज युवाओं ने जब बीजेपी को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के नतीजों ने सिद्ध किया है कि सामान्य मानवी में विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है। संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तत्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही हैं और समझ भी रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश का मतदाता आज इतना जागरूक है कि वह अपना हित और अहित जानता है। देश का मतदाता जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का कितना बड़ा नुकसान देश को उठाना होगा। कोई संशय नही कि देश समृद्ध होगा तो सबकी समृद्धि तय है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 08, 2022 9:14 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।