Gujarat Election 2022 सूरत से AAP प्रत्याशी कंचन जरीवाला के लापता होने का दावा, केजरीवाल ने जताई अगवा होने की आशंका

Gujarat Election 2022: कंचन जारीवाल ने 14 नवंबर को नामांकन दाखिल किया था। AAP का दावा है कि 15 नवंबर को बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की थी। साथ ही जारीवाल के परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने जरीवाला के अपहरण होने की आशंका जताई है

Gujarat Election 2022: गुजरात के सूरत ईस्ट (Surat East) से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) अपने परिवार के साथ अचानक लापता हो गए हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि कंचन जारीवाला के लापता होने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ है।

गढ़वी के मुताबिक, कंचन जरीवाला के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी गायब है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जरीवाला के अपहरण होने की आशंका जताई है। फिलहाल, सूरत पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP का एक उम्मीदवार अपने परिवार के साथ लापता हो गया है।


ये भी पढ़ें- IPL Retention 2023: आईपीएल से कई दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी, नीलामी से पहले इन्हें किया गया 'रिलीज', देखें पूरी लिस्ट

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "सूरत (पूर्व) से हमारे प्रत्याशी कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है। पहले बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की, लेकिन उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। क्या उनका अपहरण कर लिया गया है?"

वहीं, गुजरात में AAP के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा ‘आप’ से इतनी डरी हुई है की वो गुंडागर्दी पर आ गई है! सूरत ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हमारे कंचन जरिवाला के पीछे भाजपा वाले कुछ दिनो से पीछे पड़े हुए थे और आज वो ग़ायब है! माना जा रहा है की भाजपा के गुंडो ने उन्हें उठा ले गए है! उनका परिवार भी ग़ायब है! भाजपा कितनी गिरेगी?" AAP के इस दावे के बाद अब गुजरात में सियासी भूचाल आ गया है।

इन दोनों के अलावा AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, "गुजरात में चुनाव हो रहा है या लोकतंत्र का खुलेआम गला घोंटा जा रहा। सूरत ईस्ट के प्रत्याशी कंचन जरीवाला कल से लापता हैं। वीडियो में मौजूद लोग BJP के हैं। इन पर कार्यवाही करके प्रत्याशी का पता लगाया जा सकता है। BJP चुनाव से पहले हार मान चुकी है। अब प्रत्याशी का अपरहण कर रही है।"

कंचन जारीवाल ने 14 नवंबर को नामांकन दाखिल किया था। AAP का दावा है कि 15 नवंबर को बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की थी। आप नेताओं ने बताया कि कंचन जारीवाल के परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं। कंचन और उनका परिवार कल यानी सोमवार रात से लापता है।

गुजरात चुनाव का शेड्यूल

इस साल दिसंबर में गुजरात की कुल 182 सीटों पर मतदान होगा। पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख क्रमश: 17 और 21 नवंबर है। गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को होगी। 182 सीटों में से 89 पर पहले चरण में मतदान होगा और बाकी 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 16, 2022 11:57 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।