Gujarat Adhiveshan: 'सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP', गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले पर बोले अमित शाह- हमारा किसी से मुकाबला नहीं

Gujarat Adhiveshan: गुजरात में स्थायी सरकार के सवाल पर शाह ने कहा कि भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में ही बीजेपी ये चुनाव लड़ रही है और वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे

अपडेटेड Nov 14, 2022 पर 8:54 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Adhiveshan: गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले पर बोले अमित शाह- हमारा किसी से मुकाबला नहीं

Gujarat Adhiveshan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने News18 इंडिया के खास कार्यक्रम 'गुजरात अधिवेशन' (Gujarat Adhiveshan) में Network18 के MD और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ इंटरव्यू में कहा कि BJP गुजरात में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी।

अमित शाह ने कहा कि हम गुजरात की जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरे हैं। BJP को गुजरात की जनता का आशीर्वाद है। गुजरात में स्थायी सरकार के सवाल पर शाह ने कहा कि भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में ही बीजेपी ये चुनाव लड़ रही है और वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

टिकट कटौती से नाराज नेताओं की बगावत पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात बीजेपी में पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने समझाया कि बीजेपी में जब भी कोई फैसला लिया जाता है, वो आपसी सहमति से लिया जाता है। इसलिए कोई नेता पार्टी के खिलाफ नहीं जाता।


गुजरात में शांति और सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने कहा, "गुजरात में मोदी जी की सरकार के समय से ही हमने मजबूत कानून व्यवस्था वाला शासन दिया है।"

Gujarat Assembly Elections: विजय रूपाणी और नितिन पटेल का खत्म हो गया राजनीतिक करियर? क्या कहते राजनीतिक पंडित

उन्होंने कहा, "हमने ऐसी सुरक्षा दी है कि गुजरात में 20 साल के युवा को भी नहीं पता कि कर्फ्यू क्या होता है?" उन्होंने आगे कहा, "हमने गुजरात की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।"

वहीं त्रिकोणीय मुकाबला और राज्य में आम आदमी पार्टी के ताल ठोकने के पर कहा कि गुजरात ने कभी किसी तीसरी पार्टी को स्वीकार नहीं किया है। यहां किसी तीसरे के लिए जगह नहीं है।" उन्होंने कहा कि हमारा किसी से मुकाबला नहीं है। हम सुरक्षा और समृद्धि देने वाली सरकार बनाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेवड़ी पॉलिटिक्स और बीजेपी के चुनावी वादों के बीच का फर्क बताते हुए कहा, "वोट के लिए रेवड़ी बांटना और किसी का जीवन स्तर उठाने के लिए एक बार मदद देना अलग बात है।" उन्होंने कहा कि घर, बिजली, शौचालय, गैस देना रेवड़ी बांटना नहीं है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Nov 14, 2022 8:44 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।