Goa Election Result 2022: 'पार्टी कैडर ने नहीं दिया मेरा साथ', उत्पल पर्रिकर को हराने वाले BJP के 'बाबुश' हैं पार्टी से नाराज

Goa Election Result 2022: पणजी से बीजेपी के उम्मीदवार अतानासियो मोनसेरेट ने बहुत कम अंतर से अपनी सीट तो निकाल ली, लेकिन पार्टी से कुछ खफा नजर आए हैं

अपडेटेड Mar 10, 2022 पर 9:34 PM
Story continues below Advertisement
उत्पल पर्रिकर को हराने वाले BJP के 'बाबुश' हैं पार्टी से नाराज

Goa Election Result 2022: गोवा में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी को इस बार राज्य में 20 सीटें मिली हैं और इसके साथ ही पार्टी ने नर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा भी ठोक दिया है। पार्टी और उसके उम्मीदवारों के इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने बहुत कम अंतर से अपनी सीट तो निकाल ली, लेकिन पार्टी से कुछ खफा नजर आए हैं।

हम बात कर रहे हैं, गोवा की हॉट सीट पणजी की, जो राज्य की राजधानी भी है। इसे हॉट सीट इसलिए कहा गया है, क्योंकि यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर। बीजेपी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया था।

दूसरी तरफ उनके सामने थी बीजेपी के अतानासियो मोनसेरेट, जिन्हें बाबुश के नाम से जाना जाता है। बाबुश ने उत्पल से बहुत कम अंतर जीत हासिल की, लेकिन जीतने के बाद, जो उन्होंने कहा, उसकी शायद पार्टी को भी उम्मीद नहीं होगी।


पार्टी कैडर ने मेरे लिए नहीं किया काम- बाबुश

दरअसल मीडिया से बाद करते हुए, "मुझे लगता है कि बीजेपी कैडर ने मुझे पार्टी में स्वीकार नहीं किया है।" मोनसेरेट ने आगे कहा, "मैं इसे इस तरह से देखता हूं। अगर उन्हें (उत्पल पर्रिकर) इतने वोट मिल सकते हैं, तो यह सिर्फ इसलिए है, क्योंकि कैडर ने अपना वोट उन्हें ट्रांसफर कर दिया है। यहां BJP नेतृत्व डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाया।"

Punjab: CM चन्नी को हराने वाले AAP कैंडिडेट लाभ सिंह उगोके की कहानी- पिता ड्राइवर, मां सफाई कर्मी, खुद मोबाइल शॉप पर करते हैं काम

बीजेपी कैडर के उनके लिए काम न करने का आरोप लगाते हुए बाबुश ने कहा, "जहां तक ​​परिणाम की बात है, तो निराश हैं। बीजेपी कैडर ने मेरे लिए नहीं, बल्कि विपक्ष के उम्मीदवार के लिए काम किया। मैंने बीजेपी और कांग्रेस से लड़ाई लड़ी। यह कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के समर्थन के कारण है कि हम सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे।"

कैसे रहे चुनावी नतीजे?

अतानासियो मोनसेरेट को इन चुनावों में 6787 वोट मिले, जबकि 6071 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात की जाए, तो पर्रिकर का 34.85 वोट प्रतिशत रहा और बाबुश का वोट पर्सेंटेज 38.96 रहा।

दूसरी और कांग्रेस के एल्विस गोम्स को 18.23 वोट प्रतिशत के साथ 3175 मत मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के वाल्मीकि दत्ता नायक को 4.46 वोट प्रतिशत के साथ 760 वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें: UP Election Result 2022 LIVE: BJP की नियत, नीति और निर्णय लेने की क्षमता पर बोले मोदी, कहा- हमें एक पल भी नहीं गंवाना

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2022 9:33 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।