Goa Election: 'हम पैसे लेकर वोट नहीं देंगे' वेश्यावृत्ति से निकलीं महिलाएं पहली बार करेंगी मतदान
गोवा में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो ARZ NGO की मदद से वेश्यावृत्ति की दुनिया से अब बाहर आ चुकी हैं और अपना एक नया जीवन जी रही हैं। गोवा के इतिहास में पहली बार वेश्यावृत्ति से निकलीं महिलाएं, इस विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगी, देखिए इन महिलाओं के साथ Shubham Sharma की खास बातचीत...