Farmers Protest 2024: 'कांग्रेस देगी MSP की कानूनी गारंटी' किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच राहुल गांधी का ऐलान

Farmers Protest 2024: इतना ही नहीं कांग्रेस ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को भी अपना खुलकर समर्थन दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और आरोप लगाया कि सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए वादे तोड़ दिए और अब उनकी आवाज पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, किसान अपने बयान में कह चुके हैं कि इस सब के लिए कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार है, जितनी बीजेपी

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
Farmers Protest 2024: राहुल गांधी ने MSP की कानूनी गारंटी देने का वादा किया है

Farmers Protest 2024: एक तरफ जहां किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर (Delhi Border) पर जुट रहे हैं, तो वहीं मौके की नजाकत को समझते हुए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने MSP की कानूनी गारंटी (MSP Gurantee) देने का वादा किया है। साथ ही कांग्रेस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च (Delhi Chalo March) के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और ‘‘किलेबंदी’’ को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला भी किया। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खुद किसानों से बात कर उन्हें न्याय देना चाहिए।

राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया,"किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।"

MSP कानून जल्दबाजी में नहीं लाया जा सकता: सरकार


वहीं सरकार का कहना है कि MSP की गांरटी वाला कानून जल्दबाजी में नहीं लाया जा सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को कहा कि फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी वाला कानून सभी हितधारकों से परामर्श किए बिना जल्दबाजी में नहीं लाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारी किसान समूहों से इस मुद्दे पर सरकार के साथ रचनात्मक चर्चा करने का आग्रह किया।

मुंडा ने न्यूज एजेंसी PTI के साथ एक इंटरव्यू में प्रदर्शनकारी किसानों को कुछ तत्वों के बारे में ‘जागरूक और सतर्क’ रहने के लिए आगाह किया, जो राजनीतिक लाभ के लिए उनके विरोध प्रदर्शन को बदनाम कर सकते हैं।

मुंडा उस मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जिसने किसानों की चिंताओं को हल करने के लिए चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक), किसान मजदूर मोर्चा सहित विभिन्न किसान समूहों के साथ दो दौर की चर्चा की।

हालांकि, बातचीत बेनतीजा रहने पर किसान समूहों ने मंगलवार को अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू कर दिया है।

मुंडा ने कहा, ‘‘दो दौर की चर्चा में हम उनकी कई मांगों पर सहमत हुए। लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। बातचीत अभी भी जारी है।’’

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 13, 2024 5:07 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।