'अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही BJP', मनीष सिसोदिया के इन आरोपों पर बोले मनोज तिवारी- मुझे केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ बृहस्पतिवार को जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह ‘खुली धमकी’ है

अपडेटेड Nov 25, 2022 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
मनीष सिसोदिया BJP पर लगाया अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप

दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है। मनीष ने गुजरात (Gujarat Elections 2022) और दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव (MCD Elections) में हार के डर के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने इसके साथ ही इस मामले में जांच की मांग की और कहा कि वह चुनाव आयोग (EC) के सामने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराएंगे।

सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने केजरीवाल के खिलाफ बृहस्पतिवार को जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह ‘खुली धमकी’ है।

उन्होंने कहा, "उनकी भाषा अरविंद केजरीवाल की हत्या के लिए रची जा रही साजिश की ओर इशारा करती है। हम इस धमकी के लिए मनोज तिवारी को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग करते हैं।"


मनोज तिवारी ने इन आरोपों के जवाब में कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि उनकी पार्टी केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है।

Satyendra Jain Video Viral: 28 kg वजन घटने का दावा करने वाले सत्येंद्र जैन का 8 Kg वजन बढ़ा, जेल में खाते दिखे फल और सलाद

मनोज तिवारी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "MCD चुनाव टिकट बेचने के लिए जिस तरह से AAP विधायक को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा है। उसे देखकर मुझे केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता हो रही है। बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचे जाने के आरोप लगाकर, सिसोदिया एक बार फिर पुराना राग अलाप रहे हैं।"

'हर साल बताते हैं केजरीवाल की जान को खतरा'

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वह हर साल केजरीवाल की जान को खतरा होने का दावा करते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या चल रहा है...केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा, जबकि सिसोदिया, केजरीवाल की हत्या की साजिश रचे जाने की बात कर रहे हैं।"

इसके उलट बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता संदीप भारद्वाज की मौत के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) का शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है।

तिवारी ने भारद्वाज की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा, " AAP ने भारद्वाज को MCD चुनाव में टिकट का आश्वासन दिया, लेकिन टिकट किसी और को बेच दिया गया, जिससे मजबूर होकर उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना उस व्यक्ति की हत्या करने के बराबर है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 25, 2022 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।