विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), मणिपुर (Manipur) और गोवा (Goa) विधानसभा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों और सह-पर्यवेक्षकों (central observers and co-observers) की नियुक्ति की।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को केंद्रीय पर्यवेक्षक, जबकि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास (Raghubar Das) को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को उत्तराखंड का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है।
वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को मणिपुर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को मणिपुर का सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है।
जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को गोवा का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) को गोवा का सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है।
बता दें कि कुछ ही दिन पहले ही पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं। इनमें बीजेपी ने चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत दर्ज की है और सरकार बनाने जा रही है।
वहीं, पंजाब में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी सफलता मिली है। विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में पीएम मोदी के आने पर बीजेपी सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भगवा पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और चार राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया उसके बाद आज बजट सत्र के दूसरे चरण में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ।