Bharuch Loksabha Seat: विपक्षी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर डील करीब-करीब डन मानी जा रही है. कांग्रेस ने दिल्ली में ज्यादा सीट हासिल करने के बदले में गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है। ऐसे में सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस पार्टी के इस फैसले पर अब बीजेपी ने अटैक किया है। कभी कांग्रेस के साथ रहे और अब बीजेपी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने इस फैसले को 'शहजादे का बदला' करार दिया है।
भरूच सीट AAP को दिए जाने पर BJP प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए अपना जीवन देने वाले अहमद पटेल के लंबे समय से चले आ रहे गढ़ को AAP को सौंपना 'शहजादे' का बदला है। बता दें कि कभी कांग्रेस पार्टी में रहे जयवीर शेरगिल अब बीजेपी में हैं। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए सीधे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ही घेरा है।
अमित मालवीय ने भी कांग्रेस को घेरा
वहीं BJP आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी इस मामले में कांग्रेस को घेरा है। मालवीय ने कहा कि कांग्रेस में एक वंश दूसरे से ज्यादा अहम है। दिवंगत अहमद पटेल और राहुल गांधी के बीच मतभेदों के बारे में हर कोई जानता है। भरूच सीट AAP को देना अहमद पटेल की विरासत को मिटाने और परिवार को अपमानित करने का प्रयास है। राहुल गांधी ने ये प्रयास किया है। गांधी परिवार हमेश 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' पर विश्वास करते हैं। मालवीय ने अहमद पटेल की बेटी मुमताज की पोस्ट का हवाला दिया है। इस पोस्ट में मुमताज ने भरूच सीट अपने पास नहीं रख पाने के लिए जिला कैडर से माफी मांगी है।
दिवंगत अहमद पटेल के बेटे ने कांग्रेस के फैसले का किया विरोध
वहीं दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को भी कांग्रेस का यह फैसला पसंद नहीं आया है। फैसल ने कहा है कि भरूच में उनके पिता ने बहुत काम किया है। वो लंबे समय से भरूच के लिए आवाज उठाते रहे हैं। ये हमारी सीट है, हमारा संसदीय क्षेत्र है। भले ही सीट गठबंधन में आम आदमी पार्टी को चली गई है लेकिन मैं और पार्टी वर्कर इसके विरोध में हैं। फैसल ने कहा कि वो दिल्ली आकर पार्टी हाईकमान से मिलेंगे और बातचीत करेंगे।