Assembly Elections 2022: मुख्य चुनाव आयुक्त (ECI) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीखों की घोषणा में देरी के आरोपों को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Elections 2022) के दो चरणों में चुनाव कराने के फैसले के पीछे चार कारण भी बताए।
हिमाचल प्रदेश में जहां एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, वहीं गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को एक साथ होगी।
जब चुनाव आयोग ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश की चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, तो यह साफ हो गया था कि मतगणना 8 दिसंबर को होगी, लेकिन सवाल उठाए गए कि चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी क्यों की गई।
राजीव कुमार ने कहा, "एक साथ मतगणना की परंपरा है। दोनों राज्यों की विधानसभाओं की अवधि खत्म होने के आखिरी दिनों में और आदर्श आचार संहिता की तारीख के बीच भी अंतर है।
Assembly Elections 2022: 'इस लोकतंत्र के लोगों का अपमान होगा'
उन्होंने आगे कहा, "फिर भी हमने गुजरात विधानसभा खत्म होने से 110 दिन पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा की। वोटों की गिनती और गुजरात में विधानसभा खत्म होने के बीच 72 दिनों का अंतर होगा। हम अब भी काफी पहले ही ऐलान कर रहे हैं।"
विपक्ष की तरफ चुनाव की तारीखों में देरी और निष्पक्षता के सवाल पर, राजीव कुमार ने कहा कि कार्रवाई और परिणाम शब्दों से ज्यादा बोलते हैं। उन्होंने कहा, "अगर हम कहते हैं कि हमारे नतीजे सही नहीं हैं, तो यह इस लोकतंत्र के लोगों का अपमान होगा।"
CEC ने कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं आपको कितना ही समझाने की कोशिश करूं। हमारा सही काम और निष्पक्ष नतीजों से ही सबको सही जवाब मिलेगा।"
राजीव कुमार ने कहा, "कई दल EVM मशीनों के खिलाफ शिकायत करते हुए हमें लंबे पत्र लिखते हैं। फिर उनके उम्मीदवार जीत जाते हैं, वे शिकायतें रुक जाती हैं और वे इन नतीजों का मान लेते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है। यह हमारी गौरवशाली विरासत है। चुनाव आयोग का कोई कल गठन नहीं किया गया था।" उन्होंने कहा कि एक क्रिकेट मैच में भी टीमें अंपायर को ही दोषी ठहराती हैं।
कुमार ने कहा, "हमारे यहां कोई थर्ड अंपायर नहीं है कि हम एक-एक बॉल की जांच कर सकें, लेकिन नतीजे ही चुनाव आयोग की निष्पक्षता का प्रमाण है।"